Parbhani violence: सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की, जिनकी इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र के परभणी में हुई हिंसा के बाद कथित तौर पर न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी.
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी जी को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की।
सोमनाथ सूर्यवंशी जी की परभणी हिंसा के दौरान पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी।
सोमनाथ जी संविधान के रक्षक थे। उनके परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
इस… pic.twitter.com/rf2Ny5uUbI
— Congress (@INCIndia) December 23, 2024
Parbhani violence: उस व्यक्ति की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह दलित था-राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह दलित था और संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहा था. गांधी ने एएनआई के हवाले से कहा, “कोई राजनीति नहीं की जा रही है… विचारधारा जिम्मेदार है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया है इसलिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं, जिन्होंने उनकी हत्या की है वे जिम्मेदार हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए.”
मैं परभणी में हिंसा पी़ड़ित परिवार से मिला हूं, इसके साथ ही मैं उनसे भी मिला हूं, जिन्हें मारा-पीटा गया है।
मुझे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फोटोग्राफ और वीडियो दिखाया गया। ये पूरी तरह से Custodial death है। पुलिस ने युवक की हत्या की है।
ये मर्डर है।
वहीं CM ने पुलिसवालों को मैसेज… pic.twitter.com/pXlzJuf3Mx
— Congress (@INCIndia) December 23, 2024
कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने मारे गए और पीटे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो और तस्वीरें देखी हैं. उन्होंने दावा किया कि सूर्यवंशी की मौत “100 प्रतिशत हिरासत में हुई मौत” थी.
परभणी में हिंसा के बाद पुलिस कस्टडी में हुई थी मौत
10 दिसंबर को शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास कांच से बने डब्बे में रखी संविधान के साथ तोड़फोड़ होने के बाद परभणी में हिंसा भड़क उठी थी.
परभणी के शंकर नगर निवासी सोमनाथ सूर्यवंशी को हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था और 15 दिसंबर को न्यायिक हिरासत में सीने में दर्द की शिकायत के बाद उनकी मौत हो गई थी.
सीएम फडणवीस का राहुल को जवाब
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता परभणी में “अपने राजनीतिक मकसद से” आए थे.
उन्होंने कहा, “हमने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. सच्चाई सामने आएगी. अगर जांच में पाया जाता है कि सूर्यवंशी की मौत पिटाई की वजह से हुई है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”
इससे पहले राज्य विधानसभा में सीएम फडणवीस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में जिला जेल में सूर्यवंशी के खिलाफ हिंसा का कोई सबूत नहीं मिला है.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने पुलिस को संदेश देने के लिए विधानसभा में झूठ बोला.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी की राहुल के दौरे की निंदा
राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने राहुल गांधी के दौरे की आलोचना करते हुए इसे ‘नाटक’ बताया और उनसे कहा कि उन्हें ‘इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि रचनात्मक तरीकों से समाज को कैसे लाभ पहुंचाया जा सकता है.’
ये भी पढ़ें-Popcorn tax slabs: ट्रोल हुई सरकार, यूजर्स बोले ‘बेतुके’ फैसला, पूछा-क्या बातचीत में…