गुरुवार को छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. बिहार में मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्व), हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना में मुनुगोडे, यूपी में गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा में धामनगर विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है.
हरियाणा के आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई ने डाला वोट
आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान करने बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई भी पहुंचे. अपना वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “ ये बहुत ही अच्छा चुनाव होने वाला है और मैं समझता हूं कि पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी.”
ये बहुत ही अच्छा चुनाव होने वाला है और मैं समझता हूं कि पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी: बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई pic.twitter.com/4eMcsZhmf6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2022
उत्तर प्रदेश की में भी मतदान जारी
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए लोगों मतदान कर रहे हैं. तस्वीरें गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ से हैं.
उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए लोगों ने मतदान किया। तस्वीरें गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ से हैं। pic.twitter.com/WZa081aLB8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2022
बिहार में दो सीटों पर मतदान जारी
बिहार में मोकामा और गोपालगंज सीटों पर आज विधानसभा उपचुनाव हो रहा है. दोनों ही जगह बीजेपी बनाम आरजेडी लड़ाई है. ख़बर है कि मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान थोड़े देर में शुरू हुआ. मोकामा उपचुनाव में वोटिंग देर से शुरु होने का कारण वहां एक मतदान कर्मी की मौत हो जाना था. मृत मतदान कर्मी का नाम संजय कुमार है और वो 55 साल के थे. बताया जा रहा है कि मोकामा विधानसभा के पंडारक थाना के मानिकपुर गांव के बूथ संख्या 46 पर मतदान कर्मी 3 के रूप में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी.
बाढ़ के एसडीएम के मुताबिक आज सुबह लगभग 4:30 के आसपास नित्य क्रिया के दौरान उन्हें परेशानी होने लगी इसके बाद सहयोगी कर्मी की सूचना पर एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल से ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी को जानकारी दे दी गई है.
बिहार: मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान थोड़े देर में शुरू होंगे। जिसके लिए तैयारी की गई है। तस्वीरें पोलिंग बूथ संख्या 4 की हैं। pic.twitter.com/F4wBNF7Bl2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2022
तेलंगाना में भी मतदान जारी
तेलंगाना की मुनुगोडे विधानसभा उपचुनाव के लिए भी आज वोट डाले जा रहे है.
मुनुगोडे(तेलंगाना): विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयारी की गई है।छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुए। pic.twitter.com/XF9Zmurnwf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2022