Monday, December 23, 2024

Adani US bribery case: बीजेपी ने अमेरिका में अडानी पर अभियोग चलाने के समय पर उठाए सवाल, कांग्रेस बोली-हम लड़ते रहेंगे

Adani US bribery case: गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प के बाद से भारत प्रशासन पर हमला करने के प्रयासों पर सवाल उठाए और गौतम अडानी के अमेरिका में अभियोग के समय का मुद्दा उठाया.

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, अडानी का किया बचाव

राज्यसभा सत्र के दौरान बोलते हुए भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि जब से प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है, तब से भारत की प्रशासनिक, आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था पर हमला करने के लिए कई गतिविधियां हो रही हैं.
त्रिवेदी ने ‘संगठित अपराध एवं भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना’ पर मीडियापार्ट (फ्रांसीसी प्रकाशन) की जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसमें दावा किया गया है कि ओसीसीआरपी को विदेशी सरकारों से धन प्राप्त है और अरबपति जॉर्ज सोरोस से इसके संबंध हैं.

उन्होंने कहा, “हम सिर्फ एक रिपोर्ट के आधार पर यह नहीं कह रहे हैं. पिछले 3 वर्षों से, क्या यह महज संयोग है कि जब भी भारतीय संसद का सत्र आता है, तो ऐसे मुद्दे आते हैं, चाहे पेगासस हो, हिंडनबर्ग हो या बीबीसी की कोई डॉक्यूमेंट्री…वर्तमान सत्र, जो 25 नवंबर को शुरू हुआ था, लेकिन 20 नवंबर को अमेरिकी अटॉर्नी की एक रिपोर्ट व्यापारिक घराने के संदर्भ में आती है.”

वे हमें धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हम लड़ते रहेंग-कांग्रेस

इस बीच, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने इन बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी पार्टी “अडानी के भ्रष्टाचार” के खिलाफ जांच की मांग करती है, तो उस (भाजपा) पक्ष की ओर से चरित्र हनन की घटनाएं सामने आती हैं. वेणुगोपाल ने एएनआई से कहा, “वे हमें धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन चाहे कुछ भी हो जाए, हम लड़ते रहेंगे. संसदीय प्रक्रियाएं और मानदंड हैं, जिनका राजकोष पक्ष द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है. यह संसद केवल सरकार के लिए है, विपक्ष के लिए नहीं. वे विपक्ष को कोई जगह नहीं दे रहे हैं.”

क्या है Adani US bribery case?

अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए भारत में सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर से अधिक की रिश्वत देने की योजना में शामिल होने का आरोप लगाया गया था.
62 वर्षीय अरबपति पर अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के दो अधिकारियों, उनके भतीजे सागर अडानी और विनीत जैन के साथ प्रतिभूति धोखाधड़ी की साजिश, वायर धोखाधड़ी की साजिश और प्रतिभूति धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.

अडानी ने अपने पर आरोपों के जवाब में क्या कहा

अडानी के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों के अभियोग के बाद विपक्ष ने अरबपति और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग की थी.
इस बीच, अडानी ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि “हर हमला उन्हें मजबूत बनाता है”.
अडानी समूह के चेयरमैन ने कहा, “जैसा कि आप में से अधिकांश ने 2 सप्ताह से भी कम समय पहले पढ़ा होगा, हमें अडानी ग्रीन एनर्जी में अनुपालन प्रथाओं के बारे में अमेरिका से आरोपों का सामना करना पड़ा. यह पहली बार नहीं है जब हमें ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. मैं आपको बता सकता हूं कि हर हमला हमें मजबूत बनाता है और हर बाधा एक कदम बन जाती है.”

ये भी पढ़ें-Fadnavis oath ceremony: महाराष्ट्र के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने फडणवीस, शिंदे और पवार ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news