Avadh Ojha joins AAP: सोमवार को दिल्ली में शिक्षा के स्तर में सुधार के आम आदमी पार्टी के दावे पर मोहर लगाते हुए जाने-माने यूपीएससी शिक्षक अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी (आप) जॉइन कर ली. नई दिल्ली में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में ओझा सर के नाम से मशहूर अवध ओझा ने आप की सदस्यता ग्रहण की.
शिक्षा से राजनीति में क्यों उतरे ओझा
ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं और पिछले कुछ समय से यूपीएससी कोचिंग के क्षेत्र में हैं. सोशल मीडिया पर उनके राजनीतिक विचार अक्सर वायरल होते रहते हैं और वे ऑनलाइन भी काफी लोकप्रिय हैं.
उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काम करते हुए राजनीति में प्रवेश करने का अवसर देने के लिए आप नेतृत्व को धन्यवाद दिया. उन्होंने राजनीति में अपना सबसे बड़े लक्ष्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, वह देश में शिक्षा के बुनियादी ढांचे का विकास.
अवध ओझा जी आम आदमी पार्टी में क्यों हुए शामिल❓
खुद उन्हीं से सुनिए👇#AvadhOjhaJoinsAAP pic.twitter.com/KvXFC1yn3N
— AAP (@AamAadmiParty) December 2, 2024
अवध ओझा के पार्टी में आने से शिक्षा के विकास में मदद मिलेगी-केजरिवाल
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ओझा का राजनीति में प्रवेश शिक्षा क्षेत्र के लिए फायदेमंद होगा और भारत के विकास में मदद करेगा. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ओझा न केवल एक शिक्षक थे, बल्कि ऐसे व्यक्ति भी थे जिन्होंने युवा पीढ़ी को अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद रोजगार के लिए तैयार होने में मदद की.
Avadh Ojha joins AAP: क्या दिल्ली चुनाव में होगा फायदा?
दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं, जब आप राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में 10 साल पूरे कर रही है. अवध ओझा का सत्तारूढ़ दल में प्रवेश फरवरी में होने वाले चुनावों में तीसरे कार्यकाल के लिए उनके प्रयास को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है. वह यूपीएससी कोचिंग के लिए अपने वीडियो और राजनीति और समसामयिक मामलों पर अपने तीखे विचारों के लिए जाने जाते हैं. ओझा अपने छात्रों को अवधारणाएँ पढ़ाते समय इतिहास, समसामयिक मामलों और मौजूदा राजनीति को मिलाते हैं.