Thursday, December 26, 2024

BJP Complain to EC: राहुल गांधी के बचाव में उतरी कांग्रेस, पूछा-‘बीजेपी किस बारे में शिकायत कर रहे हैं?’

BJP Complain to EC: मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने अपने नेता और नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) राहुल गांधी का बचाव किया. बीजेपी ने महाराष्ट्र में निवेश को गुजरात स्थानांतरित करने संबंधी राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया.

आपने महाराष्ट्र के साथ भेदभाव किया है -जयराम रमेश

भाजपा ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी राज्यों के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. मंगलवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एएनआई से कहा कि महाराष्ट्र के लिए कई परियोजनाएं और निवेश गुजरात में स्थानांतरित कर दिए गए हैं. रमेश ने समाचार एजेंसी से कहा, “वे किस बारे में शिकायत कर रहे हैं? राहुल गांधी ने क्या कहा है? सभी ने यही कहा है. अखबारों में छपा है कि महाराष्ट्र में आने वाली कई परियोजनाएं और निवेश प्रधानमंत्री ने गुजरात में स्थानांतरित कर दिए हैं. यही हमने कहा है कि आपने महाराष्ट्र के साथ भेदभाव किया है.”

महाराष्ट्र में निवेश करने वालों को धमकाना गलत है-जयराम रमेश

उन्होंने कहा: “आप (भाजपा) सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं. इसलिए, सभी राज्यों में विकास लाएं.” कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी तथा राज्यसभा सांसद ने यह भी कहा कि जो लोग महाराष्ट्र में निवेश करना चाहते हैं, उन्हें गुजरात जाने के लिए धमकाया नहीं जाना चाहिए, क्योंकि महाराष्ट्र में पहले से ही बुनियादी ढांचा मौजूद है.
उन्होंने कहा, “जो लोग महाराष्ट्र में निवेश करना चाहते हैं, आप उन्हें धमका नहीं सकते और उन्हें गुजरात जाने के लिए नहीं कह सकते. अगर गुजरात को परियोजनाओं के लिए निवेश मिलता है तो हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन उन लोगों को मत रोकिए जो महाराष्ट्र में निवेश करना चाहते हैं, जहां बुनियादी ढांचा मौजूद है. यही बात राहुल गांधी ने की और इस पर डेटा भी उपलब्ध है.”

BJP Complain to EC: किस बयान को लेकर की शिकायत

सोमवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र में 6 नवंबर को की गई राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. मेघवाल ने कहा, “राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए एक बार फिर झूठ बोलने की कोशिश की, उन्होंने राज्यों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास किया, उन्होंने संविधान को हवा दी और फिर से झूठ बोला कि भाजपा संविधान को नष्ट करने वाली है. यह झूठ है. हमने कहा कि इसे रोका जाना चाहिए.” मेघवाल ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से कहा, कांग्रेस नेता “ऐसा करने के आदी हैं और चेतावनी और नोटिस के बावजूद ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे हैं.” उन्होंने कहा कि भाजपा ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353 के तहत राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-J&K Encounter: कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों से मुठभेड़, ऑपरेशन जारी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news