Thursday, December 5, 2024

J&K Encounter: कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों से मुठभेड़, ऑपरेशन जारी

J&K Encounter: मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के नागमर्ग इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में दो से तीन आतंकवादियों के मौजूदगी की आशंका है.

J&K Encounter: सेना ने दी एक्स पर पोस्ट लिख जानकारी

श्रीनगर 15 कोर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “12 नवंबर 24 को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपोरा के नागमर्ग क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की. ऑपरेशन जारी है.”

रविवार को हुई थी मुठभेड़

इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना की 2 पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) के एक जूनियर कमिश्नर अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए थे.
नायब सूबेदार राकेश कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बरनोग गांव के निवासी थे. जेसीओ के परिवार में उनकी पत्नी भानुप्रिया, उनके बच्चे – बेटी यशश्विनी (13) और बेटा प्रणव (7) – और उनकी 90 वर्षीय मां भाटी देवी हैं.
रविवार को जिस इलाके में मुठभेड़ हुई, वह चास के पास केशवान और कुंतवाड़ा के बीच स्थित है, जिसे गिदरी टॉप कहा जाता है. गिदरी टॉप, पोंडगवारी नाले से करीब 5 किलोमीटर दूर है, जो घने जंगल और पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जहां शुक्रवार सुबह दो सुरक्षाकर्मियों के शव मिले थे. ओहली कुंतवाड़ा से मुंजला धार की दूरी करीब 4.5 किलोमीटर है. हालांकि, यह करीब 90 डिग्री की खड़ी चढ़ाई है. इस साल जम्मू में अलग-अलग हमलों में 16 सुरक्षाकर्मी, 10 नागरिक और तीन वीडीजी शहीद हुए हैं. सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र में 13 आतंकवादियों को भी मार गिराया है. कश्मीर में आतंकी हमलों में नौ जवान और 15 नागरिक मारे गए हैं. इसी अवधि में सुरक्षा बलों ने घाटी में 24 आतंकवादियों को मार गिराया है.

ये भी पढ़ें-ED raids: मतदान से एक दिन पहले झारखंड, पश्चिम बंगाल में छापे मारी, अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर17 स्थानों पर छापे मारी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news