Thursday, January 29, 2026

गुजरात पुल हादसे पर बोले पीएम, “मैं यहां एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है”

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदी सोमवार को गुजरात के केवड़िया में एकता नगर पहुंचे. पीएम सोमवार से तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. पीएम ने यहां राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर पीएम मोरबी हादसे को लेकर भावुक हो गए. उन्होंने लोगों की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि राहत कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है-पीएम मोदी
राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रम में पीएम ने कहा “मैं यहां एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है. हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं”


पीएम ने जानकारी दी कि NDRF, सेना और वायुसेना राहत-बचाव कार्य में लगी हुई है. सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता है कि लोगों की दिक्कतें कम से कम किया जाए. पीएम ने कहा “राष्ट्रीय एकता दिवस हमें इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर अपने कर्तव्य पथ पर रहने की संवेदना दे रहा है”.

गुजरात सरकार के काम पर जताया संतोष
मोरबी हादसे पर बोलते हुए पीएम ने गुजरात सरकार के राहत और बचाव के काम पर संतोष जाहिर किया. पीएम ने कहा “ सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है. गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है. NDRF और सेना तैनात है. हादसे की ख़बर मिलने के बाद ही CM भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंच गए थे. जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है. राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी”.

Latest news

Related news