Friday, November 22, 2024

रतन टाटा का पार्थिव शरीर वर्ली श्मशान घाट पहुंचा, थोडी देर में होगा अंतिम संस्कार

Sir Ratan Tata Funeral : उद्योगपति रतन टाटा का पार्थिव शरीर आंतिम संस्कार के लिए वर्ली शमशान घाट पहुंचा गया है. थोड़ी देर में यहां उनके पर्थिव शरीर का अंतम संस्कार किया जायेगा. इसे पहले श्री रतन टाटा के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रखा गया था. 86 वर्ष की उम्र में रतन टाटा के निधन के बाद आज उनका यहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

Sir Ratan Tata Funeral : 9 अक्टूबर को हुआ श्री रतन टाटा का निधन 

रतन टाटा के उम्र संबंधी बीमारियों इलाज के लिए 7 अक्टूबर को मुंबई के ब्रिचकैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान ही उन्होने अंतिम सांस ली. रतन टाटा के निधन के बाद राष्ट्रपति से द्रौपदी मूर्मु से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी ने इसे देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया.

प्रधानमंत्री मोदी ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताते हुए “श्री रतन टाटा जी को एक दूरदर्शी कारोबारी होने के साथ साथ एक  दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान बताया. पीएम मोदी ने लिखा कि  उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया. उन्होंने अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के कारण  लोगों के बीच अपनी जगह बनाई”     

रतन टाटा को अंतिम विदाई देने गृहमंत्री अमित शाह से लेकर  महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, उद्योगपति  मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला समेत देश के हर क्षेत्र के बड़ी बड़ी हस्तियों उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंची.. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा कि एक युग का अंत हो गया.

लेखक और गीतकार गुलजार ने लिखा – “आप पर ये देश सदैव गर्व करता रहेगा।. युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं आप और आप जैसी सेवा, सादगी, सहजता और सरलता हर इंसान में होनी चाहिए. रतन टाटा जी को विनम्र श्रद्धांजलि “

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news