Thursday, December 19, 2024

Sonam Wangchuk Detained: राहुल गांधी ने कहा गिरफ्तारी अस्वीकार्य, आतिशी ने कहा जाएंगी सोनम से मिलने

Sonam Wangchuk Detained: जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की दिल्ली बार्डर पर गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक दल उनके समर्थन में आ गए है. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर पूछा, “लद्दाख के भविष्य के लिए खड़े होने वाले बुजुर्गों को दिल्ली की सीमा पर क्यों हिरासत में लिया जा रहा है?” वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी ने भी एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि वो सोनम वांगचुक ने मिलने 1 बजे थाने जाएंगी.

राहुल गांधी ने किया मोदी सरकार पर हमला

अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिख राहुल गांधी ने सोनम वांगचुक के साथ समर्थन जताते हुए लिखा, “पर्यावरण और संवैधानिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्वक मार्च कर रहे सोनम वांगचुक जी और सैकड़ों लद्दाखियों को हिरासत में लेना अस्वीकार्य है. लद्दाख के भविष्य के लिए खड़े होने वाले बुजुर्गों को दिल्ली की सीमा पर क्यों हिरासत में लिया जा रहा है?
मोदी जी, किसानों की तरह यह चक्रव्यूह भी टूटेगा और आपका अहंकार भी टूटेगा. आपको लद्दाख की आवाज सुननी होगी. ”

दिल्ली की सीएम आतिशी जाएंगे सोनम वांगचुक से मिलने

वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, “सोनम वांगचुक और हमारे 150 लद्दाखी भाई-बहन शांतिपूर्ण तरीक़े से दिल्ली आ रहे थे. उनको पुलिस ने रोक लिया है. कल रात से बवाना थाने में क़ैद हैं. क्या लद्दाख के लोकतांत्रिक अधिकार माँगना ग़लत है? क्या 2 अक्तूबर को सत्याग्रहियों का गांधी समाधि जाना ग़लत है? सोनम वांगचुक जी को रोकना तानाशाही है. आज दोपहर 1 बजे मैं उनसे मिलने बवाना थाने जाऊँगी”

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में, लोकतंत्र की जननी… जय राम!- सोनम

इससे पहले सोमवार रात सोनम वांगचुक ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. सोनम ने लिखा, “मुझे 150 पदयात्रियों के साथ दिल्ली बॉर्डर पर 100 से लेकर कुछ लोग 1000 तक के पुलिस बल द्वारा हिरासत में लिया जा रहा है। 80 के दशक में कई बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं और कुछ दर्जन सेना के दिग्गज… हमारा भाग्य अज्ञात है। हम बापू की समाधि की ओर एक बहुत ही शांतिपूर्ण मार्च पर थे… दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में, लोकतंत्र की जननी… जय राम!”

दिल्ली पुलिस ने माना कि Sonam Wangchuk Detained किया गया है

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि लद्दाख के करीब 120 लोगों को दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमा पर हिरासत में लिया है. इनमें जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक भी शामिल हैं. सोनम केंद्र शासित प्रदेश को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च कर रहे थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वांगचुक समेत हिरासत में लिए गए लोगों को अलीपुर और शहर की सीमा पर स्थित अन्य पुलिस थानों में ले जाया गया है.

दिल्ली तक मार्च कर क्यों आ रहे थे लद्दाख के लोग

‘दिल्ली चलो पदयात्रा’ का आयोजन लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) द्वारा किया गया था, जो कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) के साथ मिलकर पिछले चार वर्षों से राज्य का दर्जा, संविधान की छठी अनुसूची के विस्तार, लद्दाख के लिए लोक सेवा आयोग के साथ शीघ्र भर्ती प्रक्रिया और लेह तथा कारगिल जिलों के लिए अलग लोकसभा सीटों के समर्थन में संयुक्त रूप से आंदोलन चला रहा है.

ये भी पढ़ें-Govinda injured: पैर में गोली लगी, ऑपरेशन के बाद आईसीयू में भर्ती, खतरे से हैं बाहर

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news