Saturday, October 5, 2024

Govinda injured: पैर में गोली लगी, ऑपरेशन के बाद आईसीयू में भर्ती, खतरे से हैं बाहर

अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा को मंगलवार को मुंबई में उनके घर में गोली लग गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया और अब वे खतरे से बाहर हैं. यह दुर्घटना तब हुई जब सुबह 4.45 बजे वह कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे.

गोविंदा को आईसीयू में रखा गया है

60 वर्षीय गोविंदा को अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उनके घुटने में गोली लगी है. समाचार चैनल एबीपी न्यूज़ से गोविंदा की बेटी टीना आहूजा के हवाले से कहा, “मैं इस वक्त पापा के पास आईसीयू में ही मौजूद हूं. अभी मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती. मगर मैं बता दूं कि पापा की सेहत पहले से काफ़ी बेहतर है. गोली लगने के बाद पापा का ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन सफ़ल रहा है.सारे टेस्ट भी डॉक्टर्स ने किये हैं, रिपोर्ट्स भी पॉजिटिव हैं, पापा कम से कम 24 घंटे तक आईसीयू में रहेंगे. 24 घंटे के बाद डॉक्टर तय करेंगे कि आगे पापा को आईसीयू में रखना है या नहीं. डॉक्टर पापा को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं, घबराने की बात नहीं है, शुक्रिया.”

अपनी ही रिवॉल्वर से लगी गोली-मैनेजर

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि अभिनेता कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. उनकी रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और गलती से गोली चल गई. मैनेजर ने एएनआई को बताया, “अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रखी थी, तभी वह उनके हाथ से गिर गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी. डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है. वह अभी अस्पताल में हैं.”
इसके साथ ही मैनेजर ने कहा, “यह भगवान की कृपा है कि गोविंदा जी को केवल पैर में चोट लगी है और यह कोई गंभीर बात नहीं है.”

ये भी पढ़ें-एरियल सर्वे में दिखी बिहार के बाढ़ की विभिषिका,जल प्रलय से मचा हाहाकार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news