Manohar LaL Khattar : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का चुनाव प्रचार फुल स्विंग मे चल रहा है.बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी खुद दो बार-बड़ी बड़ी रैलियां कर चुके हैं. इस दौरान पूरे प्रदेश में भाजपा के बड़े बड़े पोस्टरों में प्रधानमंत्री मोदी के साथ नायब सिंह सैनी की तस्वीरे छाई हुई हैं. नायब सिंह सिंह प्रदेश मे केवल 6 महीन से मुख्यमंत्री हैं, वहीं 9 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने पोस्टर तक मे जगह नहीं दी है.
Manohar LaL Khattar हरियाणा में 9 साल सीएम रहे खट्टर
हरियाणा में लोग हैरान हैं कि 9 साल तक राज्य के सीएम रहे मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी आखिर क्यों प्रचार और पोस्टर से दूर रख रही है. पार्टी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें सीएम की कुर्सी से उतर दिया और उनके ही शिष्य नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बन दिया.
खट्टर की इमेज से दूर रहना चाहती है बीजेपी ?
जानकारों के मानना है कि बीजेपी हरियाणा चुनाव में कदम फूंक फूंक कर रख रही है. जानकारो का मानना है कि मनोहर लाल खट्टर (ML KHATTAR) को लेकर राज्य में गहरी नाराजगी है.इसलिए उन्हें रैलियों, मंचों और पोस्टरों से दूर रखा जा रहा है, ताकि लोगों का ध्यान 9 साल सीएम रहे खट्टर की जगह नये सीएम सैनी और प्रधानमंत्री मोदी की तरफ रहे. हालत ये है कि मनोहर लाल खट्टर का गढ़ माने जाने जाने वाले करनाल के असंध में भी वो पोस्टर से गायब दिखे. यहां योगी आदित्यनाथ की रैली हुई लेकिन मंच पर पीछे लगे बैनर में मनोहर लाल खट्टर दिखी तक नहीं दिये.
खट्टर ने मेरिट के आधार पर भर्तियों को दिया था बढ़ावा
हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर को लेकर एक दिलचस्प बात ये है कि उन्होने ही राज्य में मिलने वाली नौकरियों में मेरिट की बात की और बिना खर्ची और बिना पर्ची के नियुक्ति पर जोर दिया था. खट्टर ने मेरिट के आधार पर भर्तियों को बढ़ावा दिया. इसके बावजूद भाजपा के पास खट्टर दूर बनान क वजह ये मान दजा रही है कि खट्टर एक पंजाबी चेहरा हैं और जाट बहुल्य वाले इलाकों में उनकी लोकप्रियता कम है.खासतौर से भाजपा ने खट्टर को पानीपत, झज्जर, सोनीपत, रोहतक आदि से दूर रखा जा रहा है.वहीं किसान आदोलन के दौरान खट्टर की छवि किसान समुदायों के बीच काफी खराब रही. अपने ही लोगों के खिलाफ कार्रवाई से हरियाणा के किसान भड़के हुए हैं.यही कारण है कि पूर् हरियाणा में चल रहे चुनाव प्रचार से मनोहर ला खट्टर को अलग रखा जा रहा है.मनोहर लाल खट्टर हरियाणा से दूर रहे इस लिए उन्हें भाजपा आला कमान ने लोकसभा चुनाव मे उतारा और सासंद बन कर केंद्रीय मंत्री बनाया और दिल्ली ले गये.