Land for Job Scam: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और अन्य आरोपियों को जमीन घोटाले के मामले में समन जारी किया है.
तेज प्रताप समेत सभी आरोपियों के 7 अक्तूबर को पेश होना है
राउज एवेन्यू कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव को पहली बार इस मामले में तलब किया गया है. कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को 7 अक्तूबर को पेश होने को कहा है.
Land for Job Scam: अखिलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी को भी किया तलब
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने अखिलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी किरण देवी को भी तलब किया है. सिंह एके इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक थे. उन्हें कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है. इनके अलावा कोर्ट ने हजारी प्रसाद राय, संजय राय, धर्मेंद्र सिंह, को भी अगली तारीख 7 अक्टूबर को तलब किया है.
6 अगस्त को ईडी ने पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था
7 सितंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों के समन पर अपना फैसला टाल दिया था. इससे पहले 6 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू, तेजस्वी और अन्य लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसमें ललन चौधरी, हजारी राय, धर्मेंद्र कुमार, अखिलेश्वर सिंह, रविंदर कुमार, दिवंगत लाल बाबू राय, सोनमतिया देवी, दिवंगत किशुन देव राय और संजय राय का नाम शामिल था. इस आरोप पत्र में 96 सहायक दस्तावेज शामिल हैं.
मंगलवार को अमित कत्याल को दी थी जमानत
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने व्यवसायी अमित कत्याल को चिकित्सा आधार पर नियमित जमानत दे दी थी. वह जमीन के बदले नौकरी के लिए धन शोधन मामले में आरोपित है.
वरिष्ठ अधिवक्ता ने तर्क दिया, “कत्याल को नवंबर 2023 में गिरफ्तार किया गया था. तब से वह हिरासत में है. वह संबंधित सीबीआई मामले में गवाह भी है. उसकी स्वास्थ्य स्थिति ठीक नहीं थी और उसकी सर्जरी हुई थी.”