Saturday, February 22, 2025

j&k में बदले हैं हालात,यहां युवा अब पाकिस्तान से नहीं सादिया और दानिश फारुख से प्रेरणा ले रहे हैं

दिल्ली

जम्मू कश्मीर में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के ताजा हालात और आतंकवाद पर शेख खालिद की लिखी किताब  ‘The Two Kashmirs ’का बुक रिलीज किया.बुक रिलीज कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान LG मनोज सिन्हा ने कहा कि यहां कुछ लोग ऐसे हैं जो कोशिश करते हैं कि यहां तब तक कुछ अच्छा ना हो जब तक की आप पाकिस्तान के साथ ना हो जायें. जम्मू कश्मीर को इस हालात तक पहुंचाने में वो लोग कम जिम्मेदार हैं जो सीधे आतंकवाद का रास्ता अपनाते है. जम्मू कश्मीर को इस जगह तक पहुंचाने के लिए वो लोग ज्यादा गुनाहगार हैं जो लोग चाहते हैं कि यहां एक सीमा तक लगातार हिंसा और आंतकवाद होता रहे.अगर यहां हिंसा नहीं होगी तो उन्हें दिल्ली में कोई पूछेगा नहीं. उपराज्यपाल ने किसी का नाम नही लिया लेकिन लगातार वो  लोग निशाने पर रहे जो जम्मू-कश्मीर में आतकंवाद को खत्म करने के लिए पाकिस्तान से बातचीत के हिमायती है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सीधे तौर पर कहा की पहले यहां जो व्यवस्था थी वो कुछ लोगों को फायदा पहुंचाती थी लेकिन अब तो व्यवस्था है वो आम लोगों के फायदे के लिए हैं. खास लोगों की मुश्किलें आगे भी बनी रहेगी.

उपराज्यपाल ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में जो प्रोपेगैंडा फैलाया था,उससे अब यहां के युवा बाहर निकल चुके हैं और अब यहां के युवा वुशू स्टार गोल्डन गर्ल सादिया तारी और फुटबॉलर दानिश फारुख से प्रेरणा ले रहे हैं.जिस तरह से जम्मू कश्मीर में स्थितियां बदल रही उससे यहां शांति और खुशहाली आयेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news