Manipur Distress : मनिपुर में एक बार फिर हिंसा की घटनाएं देखने को मिल रही है. 1 सितंबर से एक बार फिर हिंसा ग्रस्त इलाकों में हमलों की संख्या बढ़ गई है. यहां तक कि अब ड्रोन के जरिये बमबारी की जा रही है.
Manipur Distress से एक बार फिर से बिगड़े राज्य के हालात
बीते दिन जिरीबाम जिले में पांच लोगों की हिंसा में मौत हो गई.एक व्यक्ति की सोते समय हत्या कर दी गई. इस बीच पुलिस ने बताया कि कुछ बदमाशों ने इंफाल पूर्वी जिले में मणिपुर राइफल्स की दो बटालियनों के शस्त्रागार से हथियार लूटने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले और खाली राउंड फायर करके भीड़ को तितर-बितर कर दिया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर शाम कुछ बदमाशों ने 7वीं और 2वीं मणिपुर राइफल्स बटालियन से हथियार लूटने का प्रयास किया, लेकिन संयुक्त सुरक्षा बलों ने भीड़ को सफलतापूर्वक तितर-बितर कर दिया.
मणिपुर में अब हिसा शुरु होने के एक साल बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है. अब तो ड्रोन हमलो के जरिये रियायशी इलाकों में बमबारी करके आम लोगों के निशाना बनाया जा रहा है.
शांति बहाली की हर उम्मीद टूटी नजर आ रही है. स्थानीय संगठन ने इंफाल घाटी में पब्लिक इमरजेंसी घोषित कर दी है. पब्लिक इमरजेंसी के जरिये केंद्रीय सुरक्षा बलों को ये चेतावनी दी गई है कि अगर सरकार की तऱफ से कुकी संगठनों पर कार्यवाही नहीं होती है और घाटी में शांति बहाली नहीं हो पाती है तो उन्हें मणिपुर छोड़कर जाना होगा. पब्लिक इमरजेंसी का व्यापक प्रभाव इंफाल के सबसे व्यस्त इलाकों में भी दिखाई दे रहा है. दुकानें बंद हैं ,मकानों पर ताले लगे हैं और सड़कें सूनी हैं.
हमलों के तरीके पहले के मुकाबले ज्यादा भयानक
हिंसाग्रस्त इंफाल और अन्य कुकी बहुतायत वाले इलाकों में ड्रोन के अलावा आरपीजी से भी हमले किया जा रहे हैं. अब से पहले तक यहां हमलों के लिए देसी पाइप से बनेपंपी गण बनाकर रॉकेट्स चलाये जाते थे, जिनका असर थोड़ा कम था लेकिन अब जो हमले हो रहे है उनमें आधुनिक रॉकेट लांचर्स आधुनिक रॉकेट लांचर से हमले किये जा रहे हैं. जिसके कारण ज्यादा लोग इसकी जद मे आ रहे हैं.आरपीजी रॉकेट के गोलों ने गांव गांव के गांव तबाह कर दिए. यहां कर कि हमलों का आईआरबी के कैंपों पर भी हुआ है. युद्ध के हालात दिख रहे हैं, जहां-तहां बमों के मलबे बिखरे दिखाई दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह दे सकते हैं इस्तीफा !
मणिपुर में लगातार सीएम बीरेन सिंह को लेकर असंतोष बना हुआ है. इस बीच खबर है कि बीरेन सिंह पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने शनिवार (7 सितंबर) Qj और रविवार (8 सितंबर ) को लगातार दो बार राज्यपाल लक्षमण प्रसाद आचार्य से मुलाकात की है. अटकले हैं कि वो अपने पद से इस्तफा दे सकते हैं. हलांकि ऐसी कोशिश उन्होंने एक साल पहले भी की थी लेकिन बाद में फैसला बदल दिया था. इस बीच मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने राज्यपाल से राज्य में यूनिफाइड कमांड की मांग की है. ऐसा कर दिये जाने के बाद सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की कमान राज्य सरकार के हाथ में आ जायेगी. अभी इसकी कमान केंद्र के पास है.
पिछले साल मई से मणिपुर में जारी है हिंसा का दौर
मणिपुर में पिछले साल मई 2023 से राज्य के बहुसंख्यक मैतई (53 प्रतिशत) औऱ कुकी समुदाय (35 प्रतिशत) के बाच बर्चस्व की लड़ाई जारी है . पिछले साल से लेकर अब तक सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. इस महीने शुरु हुई हिंसा में पिछले 7 दिन के अंदर ही 8 लोगों की मौत हो गई और घायलों की 15 से अधिक है, और ये लगातार बढती ही जा रही है.