Chhattisgarh encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में कम से कम 9 माओवादी मारे गए. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चल रही मुठभेड़ के दौरान नौ माओवादियों को मार गिराया है.
छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा बीजापुर सीमा पर जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए: IG बस्तर पी सुंदरराज pic.twitter.com/RZZibav3No
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2024
खुफिया जानकारी के आधार पर शुरु किया अभियान
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था जिसमें क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी के संकेत मिले थे.
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ सुबह करीब 10:30 बजे शुरू हुई और अभी भी जारी है.
पुलिस के बयान में कहा गया है, “अब तक नौ माओवादी मारे गए हैं और मौके से एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर), एक .303 राइफल और एक .315 बोर राइफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.”
Chhattisgarh encounter: सभी जवान सुरक्षित
पुलिस के बयान में ये भी कहा गया है कि, “ऑपरेशन में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं. तलाशी अभियान अभी भी जारी है और ऑपरेशन पूरा होने के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी.”
ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश सरकार ढाई लाख कर्मचारियों की सैलरी रोकने की तैयारी में ,ये एक गलती पड़ सकती है भारी …