Monday, March 10, 2025

दीवाली से पहले ही घुटने लगी दिल्लीवालों की सांसे, दिल्ली एनसीआर की हवा हुई जहरीली

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण और उसकी वजह से धुंध की वापसी हो गई है. दीवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर की फिजा में धुआँ ही धुआँ नजर आ रहा है. शनिवार सुबह तापमान में सामान्य से एक डिग्री की कमी रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की जानकारी के मुताबिक दिल्ली का न्यूनतम तापमान शनिवार को 17.4 डिग्री था. जबकि अधिकतम अधिकतम तापमान 32 डिग्री के करीब होने का अनुमान है. सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली में ह्यूमिडिटी 83 प्रतिशत दर्ज की गई.
ठंड के बढ़ने के साथ ही राजधानी में हवा की गुणवत्ता भी खराब होती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की हवा लगातार ‘खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड की जा रही है. शनिवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर में सुबह 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 260 दर्ज किया गया.


जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 327 नापा गया. वही मथुरा रोड का एक्यूआई भी 293 के नंबर के साथ खराब श्रेणी में ही था. ये हाल तब है जब अभी दीवाली को दो दिन बाकी हैं.

क्या है AQI का मापदंड
चलिए आपको बताते है कि कितना AQI दर्ज किए जाने पर हवा को अच्छा या बुरा माना जाता है
शून्य से 50 – अच्छा.
51 से 100 – संतोषजनक.
101 से 200 – मध्यम.
201 से 300 – खराब.
301 से 400 – बहुत खराब.
401 से 500 -गंभीर
आपको बता दें फिलहाल तो दिल्ली का एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में है. पिछले कई सालों से ये बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में भी जाता रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news