Gurmeet Ram Rahim: सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को फिर से 21 दिन की छुट्टी दे दी गई है. इस साल यह दूसरी बार होगा जब उन्हें जेल की सजा से छूट दी गई है.
बागपत के बरनावा के आश्रम में रहेंगे Gurmeet Ram Rahim
मंगलवार सुबह हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लगभग 6:30 बजे पुलिस की सुरक्षा में जेल से बाहर निकाला गया. जेल से बाहर रहने के दौरान बलात्कार के दोषी धर्मगुरु उत्तर प्रदेश के बागपत के बरनावा में अपने डेरा आश्रम में रहेंगे.
सिरसा मुख्यालय वाले डेरा संप्रदाय प्रमुख को अस्थायी रिहाई ऐसे समय में दी गई है, जब पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने सिंह की अस्थायी रिहाई के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) की याचिका का निपटारा कर दिया है.
9 अगस्त को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने टिप्पणी की थी कि अस्थायी रिहाई के लिए उनकी याचिका पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा बिना किसी “मनमानी या पक्षपात” के निर्णय लिया जाना चाहिए.
जनवरी में 50 दिन की पैरोल पर बाहर आए थे रामरहीम
गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने जून में 21 दिनों की रिहाई के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस साल फरवरी में, हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से कहा था कि बिना उसकी अनुमति के उसे आगे पैरोल न दी जाए. यह तब हुआ जब 19 जनवरी को उसे 50 दिनों की पैरोल दी गई थी.
किन मामलों में जेल की सजा काट रहे है राम रहीम
गुरमीत राम रहीम सिंह को अपनी दो शिष्याओं से बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा सुनाई गई है. वह हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में अपनी सजा काट रहा है. वह 2017 से जेल में है.
डेरा प्रमुख और तीन अन्य को 16 साल से भी ज़्यादा पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए 2019 में भी दोषी ठहराया गया था. मई में, उच्च न्यायालय ने सिंह और चार अन्य को 2002 में संप्रदाय के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में “दागी और संदिग्ध” जांच का हवाला देते हुए बरी कर दिया था. डेरा प्रमुख के जेल में रहने के दौरान कई बार छुट्टी भी मिली है.
ये भी पढ़ें-Vinesh Phogat: CAS के फैसले से पहले छोड़ा पेरिस ओलंपिक खेल गांव, फिलहाल किसी से बात नहीं की है विनेश-सूत्र