Saturday, July 5, 2025

Waqf bill Panel: केंद्र ने वक्फ विधेयक पर 31 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति की घोषणा की, पढ़ें नामों की लिस्ट

- Advertisement -

Waqf bill Panel: केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को एक संयुक्त संसदीय समिति को भेजने का प्रस्ताव देने के एक दिन बाद विधेयक की समीक्षा के लिए समिति में 21 सदस्यों के नाम का प्रस्ताव पारित कर दिया. शुक्रवार को पारित प्रस्ताव में समिति में राज्य सभा के 10 सदस्य भी शामिल होंगे जिसके बाद सदस्यों की संख्या 31 हो जाएगी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया की समिति को उसे अगले संसद सत्र के पहले सप्ताह के अंत तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी.

Waqf bill Panel में ये लोग है शामिल

सरकार ने जो JPC बनाई है उसमें लोकसभा और राज्यसभा के इन सदस्यों के नाम शामिल हैं. लोकसभा के 21 नामों हैं
1-जगदंबिका पाल,
2- निशिकांत दुबे,
3- तेजस्वी सूर्या,
4- अपराजिता सारंगी,
5- संजय जायसवाल,
6-दिलीप सैकिया,
7-अभिजीत गंगोपाध्याय,
8-डीके अरुणा,
9-गौरव गोगोई,
10-इमरान मसूद,
11-मोहम्मद जावेद,
12-मोहिबुल्लाह,
13- कल्याण बनर्जी,
14- ए राजा,
15-लवू कृष्ण देवरायलु,
16-दिलेश्वर कामैत,
17-अरविंद सावंत,
18-सुरेश गोपीनाथ,
19-नरेश गणपत म्हस्के,
20-अरुण भारती
21- असदुद्दीन ओवैसी
राज्य सभा की 10 नाम इस प्रकार हैं

10 राज्यसभा के सदस्य जो जेपीसी में शामिल किए गए हैं-

1- बृजलाल
2-मेधा विश्राम कुलकर्णी
3- गुलाम अली
4- राधा मोहन दास अग्रवाल
5- डॉक्टर सैयद नसीर हुसैन
6- मोहम्मद नदीमुल हक
7- वी विजय साई रेड्डी
8- एम मोहम्मद अब्दुल्ला
9- संजय सिंह
10- डॉक्टर धर्मस्थाना वीरेंद्र हेगड़े

गुरुवार को सदन में पेश किया गया था वक्फ (संशोधन) विधेयक

वक्फ (संशोधन) विधेयक  को गुरुवार को लोकसभा में पेश किया गया और कई विपक्षी सदस्यों द्वारा संघीय ढांचे पर विधेयक के संभावित प्रभाव और धार्मिक स्वायत्तता पर इसके कथित अतिक्रमण के बारे में चिंता व्यक्त करने के बाद इसे संयुक्त संसदीय पैनल के पास भेज दिया गया.

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने इसे “संघीय व्यवस्था पर हमला” बताया, जबकि एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 25 का उल्लंघन करता है.

ये भी पढ़ें-Jaya Amitabh Bacchan : राज्यसभा में जया बच्चन के आरोप से भड़के सभापति धनकड़, सदन मे ही लगी दी की क्लास

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news