Jharkhand Assembly Election: झारखंड में चुनावी माहौल गरमाने लगा है. इस साल के अंत में झारखंड में चुनाव होने है. बीजेपी इन चुनावों में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाने वाली है. इसे के मद्देनज़र असम के मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे है. इन्हीं दौरों को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा हैं कि बीजेपी के प्रदेश की नेताओं की बैटरी डिस्चार्ज हो गई है इस लिए वो बाहर से नेता लाकर बैटरी चार्ज कर रहे हैं.
Jharkhand Assembly Election, हिमंत बिस्व सरमा पर सीएम सोरेन का तंज
दुमका में एएनआई से बात करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “इनके(राज्य भाजपा) यहां के नेता की बैटरी डिस्चार्ज हो गई है इसलिए वे बाहर से नेताओं(CM हिमंत बिस्वा सरमा) को यहां लाकर अपनी बैटरी चार्ज कर रहे हैं…”
#WATCH दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “इनके(राज्य भाजपा) यहां के नेता की बैटरी डिस्चार्ज हो गई है इसलिए वे बाहर से नेताओं(CM हिमंत बिस्वा सरमा) को यहां लाकर अपनी बैटरी चार्ज कर रहे हैं…” https://t.co/XptQVNM7Fh pic.twitter.com/8Lwxoz8E5R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
वहीं आज भी असम के मुख्यमंत्री झारखंड के पाकुड़ में थे. झारखंड भाजपा प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “मैं आज पाकुड़ के गायबाथम गांव आया हूं, SPT कानून है, आदिवासी की ज़मीन स्थानांतरित नहीं हो सकती है. दो बांग्लादेशी घुसपैठियों ने ज़मीन कब्ज़ा की, इस पर कोर्ट ने प्रशासन को ऑर्डर दिया और कहा कि आदिवासी परिवार को उनकी ज़मीन वापस दी जाए लेकिन प्रशासन ने ज़मीन वापस दिलाने में कोई मदद नहीं की. ज़मीन पर जब मकान बनाने की कोशिश की गई तब उनके साथ मारपीट की गई और आज वे इलाजरत हैं. ज़मीन अभी तक उन्हें वापस नहीं मिली है. अगर ऐसा होगा तो झारखंड के एक आदिवासी मुख्यमंत्री की क्या ज़िम्मेदारी है?… सिर्फ घुसपैठ मुद्दा नहीं है यही हकीकत है.”