Monday, November 17, 2025

Bhojpuri Ghar Ki Malkin : भोजपुरी टीआरपी क्वीन अंजना सिंह और शुभी शर्मा की फिल्म “घर की मालकिन” का धांसू ट्रेलर आउट

- Advertisement -

Bhojpuri Ghar Ki Malkin : भोजपुरिया सिनेमा की टीआरपी क्वीन अंजना सिंह और चर्चित अभिनेत्री शुभी शर्मा की महिला प्रधान फिल्म “घर की मालकिन” का धांसू ट्रेलर आउट हो गया है. ट्रेलर B4U भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से आउट हुआ है, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. नीलाभ तिवारी फिल्म्स (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड के साथ आईवीवाई एंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह व नीलाभ तिवारी हैं, जबकि निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू ) हैं.

Bhojpuri Ghar Ki Malkin के ट्रेलर ने दर्शकों की दिल जीता 

फिल्म “घर की मालकिन” एक पारिवारिक और सामाजिक कहानी पर आधारित है, जिसमें अंजना सिंह और शुभी शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. ट्रेलर में उनकी दमदार अदाकारी और जबरदस्त स्क्रीन प्रजेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म के ट्रेलर की लेंथ 4 मिनट 11 सेकेण्ड है. ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों में पारिवारिक रिश्तों, संघर्षों और सामाजिक मुद्दों को बखूबी पेश किया गया है. फिल्म में अंजना सिंह और शुभी शर्मा के किरदारों को मजबूती और आत्मविश्वास के साथ दर्शाया गया है, जो दर्शकों को पूरी फिल्म देखने के लिए प्रेरित कर रहा है.

अंजना सिंह ने ट्रेलर लॉन्च के बाद कहा, “घर की मालकिन एक ऐसी फिल्म है जो हर घर की कहानी को दर्शाती है. इसमें हमारे समाज की कई सच्चाईयां छुपी हैं और हमें उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे.” शुभी शर्मा ने भी अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, “इस फिल्म में काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा है. हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को हमारी मेहनत पसंद आएगी.” फिल्म के निर्देशक और निर्माता ने बताया कि “घर की मालकिन” एक मनोरंजक और संदेशप्रद फिल्म है, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेगी.

“घर की मालकिन” का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और दर्शकों के बीच इसकी काफी चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि फिल्म में अंजना सिंह , शुभी शर्मा, ग्लोरी मोहन्ता ,कंचन मिश्रा राकेश बाबू , पंकज मेहता , प्रशांत सिंह राजपूत , विद्या सिंह , भूपेंद्र सिंह , गौरव पंडित और बाल कलाकार चाहत ,स्वस्तिका, कार्तिक राय मुख्य भूमिका में हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कांसेप्ट संदीप सिंह,कथा पटकथा व संवाद सुरेंद्र मिश्रा , विवेक मिश्रा का है. संगीतकार आर्य शर्मा हैं. संकलन धरम सोनी, छायांकन डी के शर्मा , विजय मंडल और कोरियोग्राफर कानू मुख़र्जी , सोनू प्रीतम का है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news