Rupauli Assembly Result : बिहार में रुपौली विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव में राजद और जयदू दोनों के करारा झटका लगा है. इस सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना पूरी हो गई है और ये सीट ना तो लालू प्रसाद यादव की राजद प्रत्याशी बीमा भारती को मिली और ना ही जनता दल युनाइटेड के प्रत्याशी कलाधर मंडल को. इस सीट पर अप्रत्यशित रुप से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने बाजी मार ली है. शंकर सिंह ने सीट 8 हजार से भी ज्यादा मतों से जीता है. वोटों की बीत करें तो जेडीयू के कलाधर मंडल दूसरे और राजद की बीमा भारती तीसरे स्थान पर रही हैं.
Rupauli Assembly Result : कौन है शंकर सिंह ?
शंकर सिंह की पहचान लोकजनशक्ति पार्टी में रहे एक बाहुबली नेता की है. शंकर सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर 2005 में रुपौली से चुनाव भी लड़ा था और विजयी रहे थे. पिछले 2010, 2015, और 2020 के चुनाव में वो दूसरे स्थान पर रहे. इस बार विधानसभा के चुनाव में ये सीट एनडीए की तरफ से जेडीयू के हिस्से में आई तब शंकर सिंह ने लोकजनशक्ति पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय ही रुपौली सीट पर दावा ठोक दिया.
बाहुबली शंकर सिंह का क्षेत्र में है दबदबा
बीमा सिंह के पति अवधेश मंडल से इनकी अदावत के किस्से इलाके में मशहूर हैं. शंकर सिंह राजपूत समाज से आते हैं , और अपने समाज में उनकी गहरी पाठ मानी जाती है. इस चुनाव में शंकर सिंह की खासियत ये भी रही कि ये चुनाव के बाद भी अपने क्षेत्र मे जनता से मिलते रहे. पहले से ही कयास लगाये जा रहे थे कि निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतरे शंकर सिंह दूसरू पार्टियों के वोटबैंक सेंधमारी कर सकते हैं. 4
राजद ने बीमा भारती को दिया था दूसरा चांस
विधानसभा चुनाव में इस बार रुपौली में त्रिकोणीय मुकाबला देखने के लिए मिला. जेडीयू ने कलाधर मंडल को उतारा था वहीं राजद ने पूर्णियां में पप्पू जादव से बुरी तरह से हारी बीमा भारती को एक और मौका दिया लेकिन यहां भी बीमा भारती बुरी तरह से हारी और वोटों के हिसाब से तीसरे नंबर पर रही.