Saturday, November 29, 2025

Ind vs Zim T20 Abhishek sharma : अभिषेक शर्मा ने ठोका टी-20 टूनामेंट में पहला शतक, फास्टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने.

- Advertisement -

Ind vs Zim T20 Abhishek sharma : ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच चल रहे टी T20 टूर्नामेंट में  कमाल हो रहा है. टूर्नामेंट के पहले मैच में जहां ज़िम्बाब्वे ने वर्ल्ड चैपिंयन इंडिया टीम को 13 रनों से हरा दिया , वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम में डेब्यू कर रहे अभिषेक शर्मा ने मात्र 46 गेंदों में शतक ठोक कर T20 टूर्नामेंट में रिकार्ड बना दिया . अभिषेक शर्मा T20 फॉरमेट में फास्टेस्ट हंड्रेड(100) बनाने वाले पहले भारतीय बन गये हैं. अभिषेक शर्मा ने ये कारनामा आज हरारे में भारत -जिम्बाबे के बीच चल रहे T20 टूर्नामेट के दूसरे मैच में  कर दिखाया है.

abhishek sharma 1st 100 in Harare,PHOTO BCCI
abhishek sharma 1st 100 in Harare, PHOTO BCCI

Ind vs Zim T20 Abhishek sharma :डेब्यू मैच में अभिषेक रहे थे फ्लाप 

पहले मैच में फ्लॉप रहे थे अभिषेक शर्मा ने दूसरे मैच में कमाल कर दिया. पहले मैच में टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर डेव्यू कर रहे अभिषेक शर्मा 4 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गये थे. हलांकि अभिषेक  शर्मा का आईपीएल में रिकार्ड शानदार रहा है.  भारतीय टीम के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरे अभिषेक शर्मा के शून्य  पर आउट होने की खूब आलोचना भी हुई लेकिन खिलाड़ी ने दिखा दिया के हर दिन एक समान नहीं होते हैं. आज उनका दिन है और आज उन्होंने मैदान में झंडा गाड़ दिया है.

 पहले मैच में ज़िम्बावे ने किया था बड़ा उलटफेर

भारत ज़िम्बाब्वे के बीच चल रहे T20 Tournament  के पहले मैच में जिम्बावे ने पड़ा उलटफेर करते हुए हाल ही में विश्व चेंपियन बनी भारतीय  टीम को 13 रनो से हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी.

पहले मैच में हारने के बाद भारतीय टीम आज दूसरे मैच में पूरी तैयारी के साथ उतरी. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम इंडिया के ओपनर बैट्समैन अभिषेक शर्मा ने केवल 46 गेंदों पर अपने T20 क्रिकेटिंग कैरियर का पहला शतक जमा दिया हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news