NEET Paper Leak Case: बिहार में बीजेपी के नेता और सरकार में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को फिर एक बार बयान देकर NEET Paper Leak Case में तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विजय कुमार सिन्हा ने इस मामले में तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार पर सरकार गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने का आरोप लगाया.
तेजस्वी के निजी सचिव ने किया सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक-विजय सिन्हा
NEET परीक्षा मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “1 मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने गेस्टहाउस कर्मी प्रदीप कुमार को फोन कर सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने को कहा… 4 मई को प्रीतम कुमार ने प्रदीप कुमार को कमरा बुक करने के लिए फिर से फोन किया… तेजस्वी यादव के लिए ‘मंत्री’ शब्द का इस्तेमाल किया गया…”
#WATCH पटना: NEET परीक्षा मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “1 मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने गेस्टहाउस कर्मी प्रदीप कुमार को फोन कर सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने को कहा… 4 मई को प्रीतम कुमार ने प्रदीप कुमार को कमरा बुक… pic.twitter.com/vLm9xlUN1K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
NEET Paper Leak Case , गेस्ट हाउस स्टाफ ने भी की उप मुख्यमंत्री के दावे की पुष्टि
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के दावों पर प्रदीप कुमार ने कहा, “प्रीतम ने मुझे फोन करके 1 मई और फिर 4 मई को सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक करने को कहा. मैंने रिक्वायरमेंट मांगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा दिया जाएगा…”
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के दावों पर प्रदीप कुमार ने कहा, “प्रीतम ने मुझे फोन करके 1 मई और फिर 4 मई को सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक करने को कहा। मैंने रिक्वायरमेंट मांगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा दिया जाएगा…” https://t.co/jBi0hpKL64 pic.twitter.com/wo4DHXzLGD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
बुधवार को प्रेसवार्ता कर विजय सिन्हा ने लगाए थे तेजस्वी यादव पर आरोप
आपको बता दें, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बुधवार को NEET Paper Leak Case में प्रेसवार्ता कर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस मामले से जुड़ें होने की बात कही थी. सिन्हा ने 5 मई को, बिहार में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू), जो पेपर लीक के आरोपों की जांच कर रही है, के कथित पेपर लीक केस में शामिल एक गिरोह के सदस्यों के पटना के एक सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरने की खबरों के बीच कहा, “मैं जानकारी जुटा रहा हूं. एनएचएआई गेस्ट हाउस में जो लोग पकड़े गए हैं, वे प्रीतम नामक व्यक्ति से जुड़े हैं. लोगों का कहना है कि वह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जुड़ा है. हम पूरे मामले की जानकारी जुटा रहे हैं. चुनाव के कारण हम अभी तक पूरी जानकारी नहीं जुटा पाए हैं. हम इसकी समीक्षा करेंगे और जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal bail: आबकारी नीति मामले में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा