CPP Chairperson Sonia Gandhi: संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हो रही है. इस बैठक में पार्टी के तमाम नेताओं की सर्वसम्मति से सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुन लिया गया है.
CPP Chairperson Sonia Gandhi
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, “सोनिया गांधी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) का अध्यक्ष चुना गया है और उन्होंने इस पद को स्वीकार कर लिया है. विपक्ष का नेता कौन होगा इसका फैसला राहुल गांधी करेंगे. आज की बैठक सीपीपी को लेकर थी”
#WATCH | Congress leader Rajeev Shukla says, “Sonia Gandhi has been unanimously elected as the Congress Parliamentary Party (CPP) Chairperson and she has accepted the post. Rahul Gandhi will decide on the Leader of the Opposition. Today’s meeting was about CPP.” pic.twitter.com/uOg2AI7XHR
— ANI (@ANI) June 8, 2024
देश में लोकसभा रिजल्ट के बाद अब नई सरकार के गठन की तैयारी है. इस बीच संसद में एक मजबूत विपक्ष के रुप में जिम्मेदारी निभाने के लिए कांग्रेस पार्टी कमान कस रही है. कांग्रेस ने आज बैक टू बैक दो बैठके की हैं. सुबह कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई ,और शाम को कांग्रसे संससदीय दल की बैठक हुई. बैठक में संसगीय दल के नेत के तौर पर सोनिया गांधी को सर्वसम्मति से चुना गया वहीं अब लोकसभा में कांग्रेस का कौन प्रतिनिधि होगा, इसका चय न किया जा रहा है. पार्टी की तरफ से राहुल गांधी को लोकसभा में नेता विपक्ष के भूमिका के लिए कहा जा रहा है. लहांकि राहुल गांधी ने इस पर कहा है कि उन्हें सोचने के लिए थोडा समय चाहिये…
आपको बता दें कि लोकसभा 2024 के लिए 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री को रुप में शपथ लैंगे. इसके साथ ही लोकसभा मे नेता विपक्ष भी तय किया जायेगा. विपक्ष को ये तय करना है कि संसद मे नेता विपक्ष की भूमिका कौन निभायेंगे.