कन्नौज में इंडिया गठबंधन की रैली में बोले राहुल गांधी Rahul Gandhi, यहां इंडिया अलायंस और अखिलेश यादव की जीत होने जा रही है. मैं आपको लिखकर देता हूं, उत्तर प्रदेश में इंडिया एलायंस का तूफान आने वाला है. कन्नौज की सभा में राहुल के साथ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और आप के सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे
लिख कर ले लो, यूपी में बीजेपी की सबसे बड़ी हार होने वाली है-Rahul Gandhi
कन्नौज में राहुल गांधी का अंदाज देखने वाला था उनके चेहरे पर आत्मविश्वास झलक रहा था. उन्होंने दावा किया कि, “यहां इंडिया अलायंस और अखिलेश यादव की जीत होने जा रही है. मैं आपको लिखकर देता हूं, उत्तर प्रदेश में इंडिया एलायंस का तूफान आने वाला है. मैं आपको लिखित में देता हूं, भाजपा को देश में अपनी सबसे बड़ी हार का सामना यहां उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश देश का मार्ग प्रशस्त करता है. उत्तर प्रदेश ने मन बना लिया है कि यहां परिवर्तन लाना है, भारत में परिवर्तन लाना है और इसीलिए ये निर्णय लिया गया है. जनता ने अपना मन बना लिया है.”
यूपी में INDIA गठबंधन का तूफान आ रहा है.
यूपी में BJP की सबसे बड़ी हार होने जा रही है.
: @RahulGandhi जी
📍 कन्नौज, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/yzVsKy8hxO
— Congress (@INCIndia) May 10, 2024
अडानी-अंबानी मुझे बचाओ.. INDIA गठबंधन ने मुझे घेर लिया है-Rahul Gandhi
वहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी के अडानी अंबानी और कांग्रेस के बीच हुई डील को लेकर लगाए आरोप पर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा, “10 साल नरेंद्र मोदी जी ने हज़ारों भाषण दिए. एक बार अडानी अंबानी का नाम नहीं लिया. मगर अब भइय्या देखिए जब कोई डर जाता है उन्ही लोगों का नाम लेता है जो सोंचता है आकर बचा पाए. इसलिए नरेंद्र मोदी ने अपने दो दोस्तों का नाम ले लिया. नरेंद्र मोदी डर गए हैं. वे इसी डर के मारे अपने मित्रों से कह रहे हैं- अडानी-अंबानी मुझे बचाओ.. INDIA गठबंधन ने मुझे घेर लिया है. मैं हारने वाला हूं. अच्छा उनको ये भी मालूम है कि अडानी जी कौन से टैम्पू में कैसा पैसा भेजते है. “
नरेंद्र मोदी डर गए हैं।
वे इसी डर के मारे अपने मित्रों से कह रहे हैं-
अडानी-अंबानी मुझे बचाओ..
INDIA गठबंधन ने मुझे घेर लिया है। मैं हारने वाला हूं।: @RahulGandhi जी
📍 कन्नौज, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/nRWjuM1fiv
— Congress (@INCIndia) May 10, 2024
इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा था कि, “देश के युवाओं! 4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे। नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, अपने मुद्दों पर डटे रहना। INDIA की सुनो, नफ़रत नहीं, नौकरी चुनो.”