Tuesday, July 8, 2025

Reliance सस्ते फोन के बाद अब लायेगा सस्ता एसी,Isha Ambani कर रही है नये प्रोडक्ट को लांच करने की तैयारी

- Advertisement -

Reliance Mukesh Ambani  की बेटी ईशा अंबानी अभी रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी संभाल रही है. रिलायंस रिटेल, Reliance Industries की भारत में एक वेल्यूबल कंपनी है. Mukesh Ambani ने अगस्त 2022 में Isha Ambani को रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी दी थी. तब यह ये कंपनी अच्छा ग्रो कर रही है. रिलायंस रिटेल अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहती है और कंपनी जल्द ही होम एप्लाइसेंस की नई कैटेगरी में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस रिटेल जल्द ही स्मार्ट टीवी, AC और अन्य होम एप्लाइसेंस के मार्केट में एंट्री लेने जा रहे हैं.

Reliance ने नया ब्रांड किया है लॉन्च

रिलायंस रिटेल ने हाल ही में एक नया ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका नामा Wyzer है. अभी उन्होंने एयर कूलर के साथ शुरुआत की है. रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस अभी लोकल फर्म Dixon Technologies And Mirc Electronic से बातचीत कर रही है, जिसकी पैरेंट कंपनी ओनिडा है. मार्केट शेयर में अच्छी ग्रोथ करने के लिए कंपनी खुद का मैन्य़ुफैक्चचर प्लांट तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं. Wyzer की सहायता से ईशा अंबानी का रिलायंस रिटेल दूसरे ब्रांड के लिए मुश्किलें हो सकती हैं. इस ब्रांड के तहत कंपनी टीवी, ऐसी, एलईडी, वीटी लॉन्च कर सकती है.

ये भी पढ़ें: PM Modi: जैसे एक शहजादा दिल्ली में है, वैसे ही एक शहजादा पटना में भी है, दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है

प्रोडक्ट के लिए इंटरनली डिज़ाइन तैयार करेगा Reliance Retail

आपको बता दें की Reliance Retail इन प्रोडक्ट के लिए इंटरनली डिज़ाइन (Internally Design) तैयार कर सकती है और फिर उसे कस्टमाइज करेगी और प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूट करेगी. हालांकि अभी कंपनी की तरफ से ऑफिसियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है. भारत में ऐसी का मार्केट काफी बड़ा है. यहां छोटे ब्रांड से लेकर बड़े बड़े और फेमस ब्रांड शामिल हैं. हालांकि एक बार भारतीय बाजार में रिलायंस की AC आने के बड़ा कंपनी के बारे में खुलासा होगा.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news