Monday, December 23, 2024

Delhi Metro का वीडियो फिर हुआ वायरल, अनजान पुरुष यात्री की गोद में बैठी महिला ने कहा हम भी बेशर्म बन जाएंगे,

Delhi Metro Viral Video:  आज कल का दौर ऐसा चल रहा है कि लोग कोई भी चीज करने में घबरातें नहीं है फिर चाहे वो आपत्तिजनक हरकत हो या फिर बीच रोड पर डांस करना आज कल के लोगो के लिए ये चीजें बहुत आम हो गई हैं. मेट्रो में आज कल लोग यात्रा कम कर रहे हैं अपनी वीडियो शूट करने के मतलब से ज्यादा जा रहे हैं इसी बीच एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां मेट्रो में सीट न मिलने को लेकर झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. इस वीडीओ में देखा जा सकता है कि मेट्रो में सीट न मिलने पर और किसी आदमी द्वारा सीट नहीं छोड़ने पर महिला उसकी गोद में ही बैठ जाती है.

सीट आरक्षित थी या नहीं, ये पता नहीं चला

यह घटना येलो लाइन वाली मेट्रो पर हुई हैं जो समयपुर बादली जा रही थी. वीडियो में महिला कहती है कि हम बेशर्म बन जाएंगे. हमे क्या फर्क पड़ता है, आपको फर्क पड़ेगा. वह कायदे कानून पालन करने की बात भी बोलती है. जैसा कि सभी जानते है कि मेट्रो में सभी कॉरिडोर की मेट्रो में पहला कोच महिलाओं के लिए होता है. इसके अलावा सामान्य कोच में भी महिलाओं के लिए सीट आरक्षित होती है. लकिन जिस सीट को लेकर झगड़ा हुआ वह महिलाओं के लिए आरक्षित थी या नहीं वीडियो से इस बात की जानकरी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें: loksabha election2024 Voting till 1 pm : त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 54 % मतदान, गरियाबंद में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारी

Delhi Metro में थूकने का मामला आया सामने

एक अन्य मामले में एक महिला यात्री ने एक्स पर पोस्ट कर कहा की मेट्रो स्टेशन पर एस्केलेटर से प्लेटफार्म पर जाने के दौरान एक युवक ने उस पर थूक दिया. वह युवा तंबाकू खा रहा था या वह नहीं जानती कि क्या था लेकिन एक युवक ने उस पर थूक दिया. वह समझ नहीं पा रही कि लोग क्या सोचते हैं और कोई इतना गंदा कैसे हो सकता है? युवक को अपने किए पर पछतावा भी नहीं होता है. इस तरह के लोग समाज में रहने के हकदार नहीं हैं। बहरहाल, मेट्रो में थूकने पर जुर्माने का प्रविधान है. लेकिन इस मामले पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) से बात नहीं हो पाई..

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news