Friday, July 11, 2025

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाराणसी में धर्मशाला का किया शिलान्‍यास

- Advertisement -

वाराणसी South Indian Dharamshala वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को वाराणसी पहुंचीं और दक्षिण भारतीयों की धर्मशाला का शिलान्‍यास किया. उन्‍होंने सिगरा में श्रीकाशी नाटिकोटि क्षेत्रम सोसाइटी द्वारा बनाए जा रहे 135 कमरों की दस मंजिल की धर्मशाला की नींव रखी और बताया कि इससे काशी आने वाले पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी

South Indian Dharamshala 40 करोड़ में होगा तैयार

आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस धर्मशाला का निर्माण 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य है। इस पर 40 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। यहां ठहरने वालों को कोई किराया नहीं देना होगा। श्रद्धालु अपनी इच्छानुसार दान दे सकेंगे। पिछले 200 वर्षों से श्रीकाशी नाटिकोटि क्षेत्रम सोसाइटी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की तीनों पहर की आरती की जिम्मेदारी संभाल रही है.

ये भी पढ़े:- Yash Kumar की फिल्म ‘दिल लागल दुपट्टा वाली से 2’ का एक्शन पैक्ड…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news