UP Board Result: कहते हैं न कि कमल सा खूबसूरत फूल कीचड़ में ही उगता है. इस बात को सच साबित करती आज कई कहानिया उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. जहाँ कई ऐसे चेहरों ने सुर्खियां बटोरी जिन्होंने अपनी महनत और लग्न से गरीब और लाचारी के लाचारी के अंधेरों को अपनी सफलता की रौशनी से दूर कर दिया. एक ऐसी ही सच्ची कहानी जुडी है वाराणसी की रहने वाली ख़ुशी यादव से जसने यूपी बोर्ड में टॉप कर अपने ज़िले का नाम पूरे प्रदेश और देश में रोशन कर दिया.
यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को आ चूका है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षा सचिव दिव्या विकास शुक्ल की तरफ से जारी किया है. इस रिजल्ट में सीतापुर जिले क दबदबा रहा. इस बार इंटरमीडिएट में सिर्फ 82.60 प्रतिशत छात्र पास हुए जबकि हाई स्कूल में 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. रिजल्ट के साथ साथ टॉपर के नाम भी सामने आ चुके हैं.
खुशी ने बताया कि घर वालो और शिक्षकों ने पढ़ाई में की थी मदद
आपको बता दें कि वाराणसी में भी कई छात्रों ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है. वाराणसी में खुशी यादव हाईस्कूल परीक्षा में टॉपर है. जानकारी के लिए बता दें कि ख़ुशी के पिता लाल यादव सफाई कर्मचारी का काम करते थे और उनकी मां सरोज देवी खेती करती हैं. खुशी ने हाईस्कूल में 96.17 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. खुशी देवदत्त बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दबेथूआ में पढाई करती है. वहीं ख़ुशी ने बताया कि पढाई में उनके घर वालों और शिक्षकों ने काफी ज्यादा सहायता की है. आगे खुशी ने बताया कि घर के काम के अलावा वो बाकी वक़्त पढ़ती रहती थी.
ये भी पढ़ें: UP Board 10th-12th Result 2024: 10वीं और 12वीं दोनों के टॉपर सीतापुर से, योगी…
बेटी MBBS करे और डॉक्टर बने- खुशी के पिता
वहीं खुशी की कामयाबी के बाद पूरे घर में खुशी की लहर है. लगातार लोग ख़ुशी को बधाई देने के लिए घर पहुंच रहे हैं. बेटी की इस कामयाबी पर ख़ुशी के पिता कन्हैया यादव ने अपनी खुशी जताई और कहा की वो चाहते हैं उनकी बेटी MBBS करे और डॉक्टर बने. बता दें कि वाराणसी से यूपी बोर्ड की परीक्षा में करीब 5.5 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. वाराणसी में 16 मार्च से ही बोर्ड परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया था और अब रिजल्ट सामने आ चूका है.