Friday, November 22, 2024

Kashmir target killing : अनंतनाग में मतदान से पहले टार्गेट किलिंग, बिहार के मजदूर की गोली मार कर हत्या

श्रीनगर : Kashmir target killing एक तरफ जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के पहले चऱण के लिए वोटिंग की तैयारी चल रही है तो वहीं आतंकवादी मानसिकता वाले लोग भी दशहतगर्दी फैलाने की कोशिशें करने से बाज नहीं आ रहे हैं. आज कश्मीर के अनंतनाग में एक मजदूर की गोली मार कर हत्या दी गई. ये घटना अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में हुई.

Kashmir target killing बिहार के मजदूर को बनाया टारगेट 

घटना के बारे में अनंतनाग पुलिस ने बताया कि बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने बिहार के एक मजदूर राजू शाह को गोली मार दी, जिसकी अस्पताल में इलाद के दौरान मौत हो गई. पिछले दस दिनों मे ये दूसरी टारगेट किलिंग की घटना है.प्रशासन इन दिनों लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने में जुटा हुआ है , वहीं ये दहशतगर्द टारगेट किलिंग के जरिये पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं.

 कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहला चुनाव

2019 में कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद ये पहला चुनाव है. केंद्र सरकार और चुनाव आयोग कश्मीर में सफलता से चुनाव करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात करा रहे हैं. पुलिस प्रशासन के चाक चौबंद होने के बावजूद कुछ दहशतगर्द  इसे बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर के अनंतताग में तीसरे चरण में यानी 7 मई को मतदान होना है लेकिन दहशतगर्द ऐसी हरकतों से आम लोगों में दशहत फैलाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.

अनंतनाग में पकड़े गये दो आतंकी

लोकसभा चुनाव के कारण पूरे सूबे में जबर्दस्त छानबीन चल रही है. इसी छानबीन के दौरान सुरक्षाबलों की रडार में दो संदिग्ध आये. सुरक्षा बलों ने उसे गिरफ्तारी में लिया तो उनके पास से गोला बारुद और हथियार बरामद हुए. इस संबंध में सेना की चनार कोर ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है कि  ‘खास खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त आपरेशन चलाया,इसी दौरान दो संदिग्ध आतंकी पकड़े गये.उनके पास से हथियार और गोलाबारुद और एक हथगोला भी बरामद हुआ है. सुरक्षाबल एक बार फिर से पूरे इलाके की सघन जांच कर रहे हैं.’

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news