Monday, December 23, 2024

J&K Jhelum Boat Accident : झेलम नदी में पल्टी नाव,स्कूली बच्चे समेत 6 लोगों की मौत

श्रीनगर : J&K Jhelum Boat Accident जम्मू कश्मीर के बंटवार में झेलम नदी में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब स्कूली बच्चों समेत कई लोगों को लेकर जा रही नाव नदी में पलट गई. इन दिनों जम्मू कश्मीर में लगातार हिमस्खलन और बारिश के कारण नदी का बहाव काफी तेज है. इसके बावजूद वोट में क्षमता से अधिक लोगों को लेकर जा रहे थे. बोट पर 19 लोग सवार थे. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल है. घायलों को श्रीगनर के महाराजा हरिसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोकल लोगों के मुताबिक हादसे का शिकार हुई नाव पर कुछ स्कूली बच्चों भी सवार थे. बोट श्रीनगर से बंटवार आ रही थी. कुल 15 लोगों को बचाव दल ने निकाला जिनमें 6 लोगों की मौत हो चुकी थी.

Boat capsizes in Jhelum river in J-K; at least 4 dead | udayavani

J&K Jhelum Boat Accident: NDRF, SDRF सेना,पुलिस ने मिलकर किया रेस्क्यू

हादसे की जानकारी होते ही NDRF, SDRF, सेना और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरु किया. नदी से 15 लोगों को निकाल गया जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. बाकी लापता लोगों के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.गोताखोर लापता लोगों को तलाशने में लगे हुए हैं.

नाव पर स्कूली बच्चे भी थे सवार

स्थानीय लोगों के मुताबिक नाव पर स्कूली बच्चे भी सवार थे. हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम ने लोगों को तलाशने के लिए गोताखोरों की टीम को नदी में उतारा. नाव हादसे में शिकार हुए लोगों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं. हादसे में फैय्याज मलिक की पत्नी और उनके जुड़वा दो बच्चों की मौत हो गई.

हादसे के बाद लोगों में प्रशासन के लिए गुस्सा 

स्थानीय लोग इस हादसे से गुस्से में है. इसकी वजह है यहां पिछले एक साल से बन रहा पुल.यहां पुल के नाम पर केवल फुटब्रिज है यानी पैदल वालो के लिए बनाया गया है. यहां 2013 से नदी के आर पार जाने के लिए पुल बनने का कम शुरु हुआ लेकिन 2016 तक इसकी रफ्तार बेहद धीमी रही , फिर अचानक ये पुल बनते बनते रुक गया. आज लोगों के लिए केवल लाल चौक तक पहुंचने के लिए केवल से जोड़ कर पुल बनाया गया है. केवल खींचने पर नाव एक छोर से दूसरे छोर तक जाती है. बताया जा रहा है कि आज भी जब नाव लोगों को लेकर जा रही थी तो केवल की चार टूटने की वजह से हादसा हुआ. नाव के सपोर्ट के लिए लगी केवल तार टूट गई और हदसा हो गया. नाव तब लल्टी जब वो अनियंत्रित होकर पुल के लिए बने पिलर से टकरा गई. लोगों का आक्रोश इस बात को लेकर है कि अगर समय से पुल बन गया होता तो ऐसी बड़ी दुर्घटना नहीं होती.

ये भी पढ़े:- Salman Khan Home Firing Case : सलमान के दुश्मन की एक गलती ने…

 

जम्मू कश्मीर में मौसम खराब

जम्मू कश्मीर में इन दिनों मौसम भी काफी खराब चल रहा है.आपदा प्राधिकरण विभाग ने अगले 24 घंटों में हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी की है. कुपवाड़ा और गांदरबल की उंची चोटियों से मध्यम स्तर का हिमस्खलन होने का अनुमान है.  आपदा विभाग ने इन स्थानों पर रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और हिम स्खलन संभावित स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news