Thursday, January 29, 2026

BPSC TRE 3.0 Exam : कब होगी तीसरे चरण की रद्द हुई परीक्षा? जानिये रीएग्जाम डेट और रिजल्ट का टाइम

पटना BPSC TRE 3.0 Exam: बिहार में BPSC TRE-3 पुर्नपरीक्षा की तैयारी शुरू कर दी हैं. 5 जून के बाद जून के तीसरे सप्ताह तक यह परीक्षा कभी भी हो सकती हैं. इसको लेकर बीपीएससी और शिक्षा विभाग के बीच बैठक हुई और इसे लेकर आगे की योजना बनाई जा रही है. 15 मार्च को बीपीएससी टीआरई-3 की परीक्षा होनी थी, लेकिन एग्जाम लीक होने की वजह से यह परीक्षा 20 मार्च को रद्द कर दी गई थी.

एग्जाम डेट को लेकर अपडेट

वहीं बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रवि मनु का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बीच परीक्षा करना संभव नहीं है. इसलिए लोकसभा चुनाव के बाद परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है. शिक्षा विभाग और बीएससी की माने तो 7 से 15 जून के बीच परीक्षा कराई जा सकती हैं. इसमें थोड़ा बदलाव आयोग और शिक्षा विभाग की तरफ से हो सकता है. बीपीएससी के अनुसार, परीक्षा के लिए काफी संख्या में परीक्षा केंद्रों का चयन करना होगा और इसके लिए पहले से ही तैयारी करनी होगी. बिहार में तीसरे चरण के 87,774 पदों पर परीक्षा नियुक्ति होगी.

15 मार्च को परीक्षा हुई थी रद्द

बीपीएससी की तरफ से तीसरे चरण की शिक्षा नियुक्ति के लिए 15 मार्च को दोनों पालियों में परीक्षा ली गई थी. इसका पेपर लीक हो गया था. पता चला था कि हजारीबाग के एक होटल के कई कमरों के अलावा मैरिज हॉल में 270 से अधिक अभ्यर्थियों को बिठाकर प्रश्न पत्र के उत्तर रटवायें जा रहे थे. मौके से जब प्रश्न पत्र को बीपीएससी कार्यालय से मिले प्रश्न पत्र से मिलाया गया तो दोनों प्रश्न पत्र एक ही थे. पेपर लीक होने की वजह से बीपीएससी ने 15 मार्च को परीक्षा रद्द कर दी थी, जिससे अभ्यर्थियों को निराशा हुई थी, लेकिन अब पुर्नपरीक्षा की बात को सुनकर उनके चेहरों पर खुशी लौट आई है.

ये भी पढ़ें: RJD manifesto: ये नहीं बताया कि नौकरी के बदले जमीन कितनी लेंगे-BJP, तेजस्वी 20 करोड़ नहीं बोले, इसके लिए धन्यवाद-JDU, मांझी ने भी कसा तंज

15 दिनों के भीतर रिजल्ट निकालने का होगा लक्ष्य

बीपीएससी के मुताबिक, पुर्न परीक्षा जून के दूसरे हफ्ते के बाद कभी भी हो सकती है. एक साथ चरण बद्ध रूप से पहली से पाँचवीं, छठी से आठवीं, नौवीं से दसवीं और 11वीं से 12वीं की परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा के 15 दिनों के अंदर ही रिजल्ट को जारी करने की भी कोशिश होगी. बिहार में तीसरे चरण के 87,774 पदों पर परीक्षा नियुक्ति होगी.

Latest news

Related news