Thursday, January 29, 2026

Mukesh Sahni joins INDIA alliance: दरभंगा, झंझारपुर और सुपौल/वैशाली सीट VIP को देने तैयार हुई आरजेडी-सूत्र

पटना, (अभिषेक झा- ब्यूरो चीफ) लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के अब कुछ दिन ही शेष है लेकिन चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच जोड़ घटाव अभी भी जारी है. बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है की VIP पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी इंडी गठबंधन में शामिल हो गए हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसकी औपचारिक घोषणा चंद घंटों में होने वाली है.

मुकेश सहनी की डील फाइनल

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुकेश सहनी की डील फाइनल हो गई है. चंद घंटों के अंदर पटना में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी औपचारिक घोषणा संभवतः होने वाली है.

मुकेश सहनी के लिए 3 सीटें छोड़ सकती है आरजेडी

खबर है कि मुकेश सहनी के लिए आरजेडी यानी तेजस्वी यादव 3 सीटें छोड़ सकते हैं. ये तीन सीटें होंगी, दरभंगा, झंझारपुर और सुपौल/वैशाली. सूत्र बता रहे है कि ये तीनों सीटें आरजेडी मुकेश सहनी को दे सकती है. हालांकि ऐसी कोई औपचारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक अब सब फाइनल हो चुका है और बस कुछ ही देर अधिकारिक घोषणाएं हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-Samastipur Lok Sabha seat: जेडीयू मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हुए कांग्रेस में शामिल, अशोक चौधरी की बेटी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

Latest news

Related news