पटना, दिल्ली शराब नीति मामले में BRS एमएलसी के. कविता की प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा गिरफ्तार को लेकर राजद सांसद मनोज झा Manoj Jha ने बड़ा बयान दिया है.
किस लिस्ट की बात कर रहे है सांसद Manoj Jha
आरजेडी सांसद ने कहा कि, “…देश में कोई भी विपक्ष का नेता या दल ऐसा नहीं है जिस पर इस तरह की दबिश ना हो रही हो… मुझे खबर है कि हमारे बिहार में 100-125 लोगों की लिस्ट बनी हुई है… मौजूदा भाजपा अपने राजनीतिक हित के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है…”
#WATCH पटना, बिहार: BRS एमएलसी के. कविता को प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, “…देश में कोई भी विपक्ष का नेता या दल ऐसा नहीं है जिस पर इस तरह की दबिश ना हो रही हो… मुझे खबर है कि हमारे बिहार में 100-125 लोगों की लिस्ट बनी हुई है…… pic.twitter.com/B4FUCVag16
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024
शनिवार को BRS एमएलसी के. कविता को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था. आज उन्हें राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है.
वहीं शरीब नीति मामले में ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायत पर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे. वहां उन्हें 15 हज़ार के मुचलके पर जमानत मिल गई है.
ये भी पढ़ें-Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, बांसुरी स्वाराज बोली-जमानत मिलना दुर्भाग्यपूर्ण