Thursday, March 13, 2025

Bihar Cabinet Expansion : आज शाम होगा शपथ ग्रहण, मांझी और पशुपति पारस गुट के 1-1 मंत्री, जेडीयू के 9 और बीजेपी के भी कई मंत्री ले सकते है शपथ

Patna, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ): शुक्रवार शाम बिहार में कैबिनेट विस्तार Bihar Cabinet Expansion  होने की संभावना जताई जा रही है. पहले बुधवार को कैबिनेट विस्तार की खबर थी लेकिन बीजेपी की लिस्ट फाइनल नहीं होने की बात कह उसे टाल दिया गया था. लेकिन अब आज शाम को नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार की खबर है.

Bihar Cabinet Expansion में किसकों कितने मंत्रीपद मिलेंगे

कैबिनेट विस्तार को लेकर जो खबर आ रही है उसके मुताबिक जेडीयू खेमे से 9 मंत्री शपथ ले सकते हैं, वहीं बीजेपी से अपने MLC पर भरोसा जता उन्हें मंत्रीपद से नवाज़ने वाली है. इसके अलावा खबर है कि हम पार्टी से एक और LJP (पशुपति पारस गुट) से एक मंत्री बनाया जा सकता है. LJP (पशुपति पारस गुट) से समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज को मंत्री बनाए जाने की खबर है.

वहीं आज बिहार कैबिनेट विस्तार में बीजेपी अपने विधायकों से ज्यादा अपने MLC पर भरोसा जताने जा रही है. ऐसी खबर है कि किशनगंज के बीजेपी MLC दिलीप जायसवाल, संतोष सिंह,मंगल पाण्डेय, विधान पार्षद हरि सहनी सहित कुछ और MLC को बीजेपी मंत्री बनाने जा रही है.

बुधवार को ऐसी ख़बर थी कि हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी नाराज़ है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उनसे मुलाकात करने भी पहुंचे थे. कहा जा रहा था कि मांझी अपने पार्टी के लिए तीन विधानसभा सीट और बिहार सरकार में एक और मंत्री पद की मांग कर रहे हैं. अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक भी हम की एक मांग, बिहार सरकार में एक और मंत्रीपद देने को पूरा कर दिया गया है.

शाम तक होगा एनडीए लोकसभा सीट शेयरिंग का एलान

वहीं शुक्रवार शाम को कैबिनेट विस्तार को लेकर राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां हो रही है. नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार के लिए एक लिस्ट भी सौंप दी गई है. इसके साथ ही ये भी ख़बर है कि शपथ ग्रहण के बाद लोकसभा चुनाव के के लिए NDA में सीट शेयरिंग की अधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी.

एनडीए में किसको मिलेगी कितनी लोकसभा सीट

तो एनडीए सीट शेयरिंग को लेकर सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अपने पास 16 सीट रखेगी जबकि जेडीयू को 13 सीट, चिराग पासवान को 5, हम यानी जीतन राम मांझी को एक और अन्यों जिसमें उपेंद्र कुशवाहा और LJP (पशुपति पारस गुट) भी शामिल हे उनके लिए 5 सीटें छोड़ी गई है.

ये भी पढ़ें-EC Electoral Bond : चुनाव आयोग ने जारी किया इलेक्टोरल बॉंड के नाम पर चंदा देने वालों की लिस्ट , जानिये SBI के जरिये किसने किसको कितना चंदा…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news