Tuesday, March 11, 2025

Bihar Politics: चिराग माने तो मांझी हुए नाराज़, एनडीए के सहयोगियों को मनाने में नाकों चने चबा रही है बीजेपी

पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ) बुधवार शाम बिहार सरकार और एनडीए गठबंधन के लिए राहत की खबर आई की नराज़ चल रहे लोक जनशक्ति पार्टी (पासवान) के नेता चिराग पासवान लोकसभा सीट शेयरिंग को लेकर मान गए है. साथ ही ये भी जानकारी सूत्रों ने दी कि गुरुवार नीतीश कुमार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार होगा. कहा गया कि एनडीए के सहयोगियों में सब ठीक हो गया है. लेकिन गुरुवार सुबह फिर बात बिगड़ गई. मंत्रिमंडल विस्तार टाल दिया गया और वजह बताई गई की बीजेपी मंत्री बनने वाले अपने विधायकों की लिस्ट नहीं दे पाई है.

पहले मुख्यमंत्री फिर मांझी से मिले सम्राट चौधरी

बुधवार को NDA में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति की खबरों के बीच गुरुवार को जीतन राम मांझी की नाराजगी की खबर आ गई. कहा गया की मांझी अपनी पार्टी के लिए लोकसभा की तीन सीट और बिहार मंत्रिमंडल में एक और मंत्रीपद चाहते है. इन खबरों के बीच मंत्रिमंडल विस्तार भी टाल कर शुक्रवार को कर दिया गया. सुबह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहले सीएम आवास पहुंच गए. बताया गया की वो बीजेपी की लिस्ट देने पहुंचे थे उसके बाद सम्राट चौधरी जीतन राम मांझी के आवास पहुंचे.

नीतीश की वापसी से नाराज़ है एनडीए सहयोगी

वैसे ऐसा कहा जा रहा है कि, नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी से उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी, पशुपति पारस सहित तमाम दल नाराज़ चल रहे है. उसपर लोससभा की सीटों के बंटवारे ने नाराज़गी और बढ़ा दी है. हालत ये है कि चीराग को मनाया तो मांझी नाराज़ हो गए. भाजपा को अपने सहयोगी दलों की नाराजगी दूर करने में नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं.

मांझी की समधिन ने भी की थी मंत्री पद की मांग

ऐसी खबर है कि मांझी बिहार मंत्री पद में दूसरी सीट अपनी समधिन के लिए चाहते है. 6 फरवरी को आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में उनकी समधिन ने मंत्री बनने की इच्छा भी जाहिर की थी. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की समधिन और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की विधायक ज्योति देवी का कहना है कि वह भी बिहार सरकार में मंत्री बनने की इच्छुक है ज्योति देवी ने बिहार में गठित नई सरकार में एक भी महिला मंत्री नहीं होने को लेकर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें मंत्री बनाएंगे तो वह जरूर मंत्री के तौर पर काम करेंगी.

ये भी पढ़ें-New Election Commissioner: विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान-ज्ञानेश कुमार-बलविंदर संधू बने चुनाव आयुक्त, कहा चुनाव प्रक्रिया में कुछ खामियां हैं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news