Delhi Weather: मार्च का महीना आ गया है लेकिन दिल्ली में इस बार ठंड अभी तक बरकरार है. इसकी खास वजह है हिमालय वाले उंचे इलाकों में होने वाली बर्फबारी. इस साल पहाड़ों में देर से बर्फबारी शुरु हुई है, और देर तक बर्फबारी जारी है. दिल्ली के आस पास के इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली के मौसम पर भी नज़र आ रहा है. बर्फ गिरने की वजह से उन इलाको से ठंडी हवा के चलते राजधानी में अभी भी ठंड कम नहीं हो रही है. दिल्ली में सुबह और शाम की ठंड अभी भी है. पिछले साल की तुलना में मार्च में इस बार अभी तक ठंड बरकरार है.
Delhi Weather दिल्ली के मौसम में इस बार हुआ बदलाव
आपको बता दें कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ही इस बार के मौसम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इस बार फरवरी के दूसरे और तीसरे हफ्ते के बाद जम्मू- कश्मीर, हिमाचल से लेकर उत्तराखंड में कई जगहों पर बर्फबारी हुई है. मार्च की शुरुआत में भी बर्फबारी देखने की मिली है. बर्फबारी होने की वजह से पूरे उत्तर भारत के मौसम पर असर देखने को मिला है. अगर पहले मौसम के मुताबिक देखा जाए तो मार्च में गर्मी का एहसास लोगों को होने लगता हैं लेकिन दिल्ली में अभी भी सुबह और शाम की ठंड बनी हुई है.
दिल्ली में बुधवार को हो सकती है बारिश
खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि दिल्ली के मौसम में एक बार फिर मंगलवार को बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिम विक्षोभ के असर से बुधवार को तेज हवा के साथ साथ हल्की हल्की बारिश होने की भी संभावना है. हवा की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने के आसार बताये जा रहे हैं. सोमवार को अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Tibet Glacier: तिब्बत के ग्लेशियर से निकली 1500 हज़ार साल पुरानी रहस्यमयी वायरस,धरती पर मंडरा रहा खतरा
मार्च के पहले हफ्ते की तुलना में पिछले साल 10 में से नौ दिन ऐसे रहे थे, जब अधिकतम तापमान 30 डिग्री को पार कर गया था लेकिन इस बार अभी तक एक दिन भी ऐसा नहीं गया कि जब तापमान 30 डिग्री से ऊपर गया हो.