भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़बोले JDU नेता Gopal Mandal अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. आज उन्होंने एक बार फिर कई मुद्दों पर विवादित बयान दिए. Gopal Mandal एक तरफ नवगछिया के एसपी पूरन झा पर बरसते नजर आये तो दूसरी तरफ पुलिस प्रसाशन की मिली भगत से हो रही तस्करी के बारे में भांडाफोड़ किया.
अपने पास 24 घंटे पिस्टल रखता हूं- Gopal Mandal
बिहार की कानून व्यवस्था की पोल पट्टी खोलते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि मैं अपनी सुरक्षा के लिए हर समय पिस्टल अपनी कमर में रखता हूं. मेरे सामने अपराधी आएगा तो मैं छोडूंगा नहीं. मैं अपनी रक्षा के लिए अपराधियों का ढेर लगा दूंगा. गोपाल मंडल ने अपने साथ पिस्तौल रखने को जायज बताते हुए कहा कि उन्हें पुलिस पर विश्वास तो हैा लेकिन ये विश्वास नही है कि वो सही समय पर पहुंच जायेगी. मंडल ने कहा कि जब तक पुलिस अपने एक्शन में आएगी तब तक बहुत देर हो चुकी होगी. इसलिए में अपने पास 24 घंटे पिस्टल रखता हूं.
नवगछिया एसपी पर लगातार भेदभाव का आरोप
गोपाल मंडल ने नवगछिया के SP पूरन झा को कहा की नवगछिया के DSP भले आदमी है लेकिन एसपी पूरन झा नाजायज व्यक्ति हैं. वह जातिवाद करते हैं और ब्राह्मणो को बचाने में लगे रहते हैं. उनके आने से नवगछिया में अपराध बढ़ गए हैं. गलत मनसूबे वाले लोग हैं और ऐसे गंदे विचारों वाले एसपी को जल्द से जल्द नवगछिया से हटाना चाहिए.
पूरन झा के आने से नवगछिया में अपराध बढ़ गए हैं
बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सरकार भी सजग है. सात साल से नवगछिया में शांति का माहौल था और सारे हथियारों में जंग लग गया था लेकिन इनके आने से अपराध बढ़ गए हैं. अगर पुलिस सतर्क हो जाए और सख्त हो जाए तो अपराधी अपराध करने से पहले डरेंगे. उन्होंने पुलिस प्रसाशन पर तंज कस्ते हुआ कि सभी चौकीदार और थानेदार को मुफ्त की दारु मिल रही है. आगे ये लोग सजग हो जाए तो शायद से बिहार में दारु मिलनी बंद हो जाए.