Tuesday, November 18, 2025

Kota : “नहीं कर सकता JEE , Sorry पापा” कोटा में फिर एक छात्र ने लिखकर ले ली अपनी जान

- Advertisement -

भागलपुर : इंजीनियरिंग-मेडिकल एंट्रेस परीक्षा  को लेकर  छात्रों पर होने वाला दवाब का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. कोचिंग फैक्ट्री कोटा Kota से  फिर एक बुरी खबर सामने आई है, जहां भागलपुर के एक छात्र ने सल्फास खाकर अपनी जान ले ली. अपनी जान लेने से पहले उसने पिता को Sorry बोलते हुए भावुक पत्र लिखा,जिसमें उसने लिखा कि वो JEE नहीं कर सकता है, अपने पिता को एक नोट लिखकर अपना जीवन समाप्त कर लिया.

Kota : कोटा में 2024 में आत्महत्या का ये छठा मामला  

कोटा जहां देश भर से आये हजारों छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल और तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग करने जाते हैं, वहां से इसी साल स्टूडेंट की आत्महत्या का ये छठा मामला है. पिछले साल कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं के दवाब में 29 छात्रो ने अपनी जान दे दी थी.

प्रशासन की सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहा ये सिलसिला 

कोटा में पिछले कुछ समय मे प्रशासन ने कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को कई निर्देश दिये हैं, खासकर छात्रों पर अकारण दवाब और महौल को बेहतर बनने के लिए दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, इसके बावजूद बुरी खबरों के घटने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है.  परीक्षा और परफॉरमेंस का प्रेशर युवा छात्र मानसिक रुप से झेल नही पा रहे हैं .कोटा में तैयारी कर रहे छात्रों के मानसिक हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छात्र  परीक्षा में फेल होने की बजाय जीवन से ही हारना स्वीकर कर ले रहे हैं.

ये भी पढ़े:- एग्जाम से 2 दिन पहले Kota में छात्रा ने ली अपनी जान,सु’साइड नोट में बताया अपना डर

 कोटा के प्राइवेट इंस्टीट्यूट से JEE की कोचिंग कर रहा था छात्र

भागलपुर का अभिषेक कोट के एक इस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग इंट्रेंस एक्सजाम (JEE Mains) की तैयारी कर रहा था.  अभिषेक एक साल से कोटा के विज्ञान नगर में पेइंग गेस्ट को तौर पर रह  रहा था. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अभिषेक ने अपनी सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दे दी. उसके बाथरुम से सल्फास के गोली की बोतल बोतल मिली है.

ये भी पढ़ें :- Mahashivratri: जम्मु से लेकर आंध्र प्रदेश तक शिव मंदिरों में दिखी भक्तों की भीड़, अयोध्या में राम मंदिर में भी लगा श्रद्धालुओं का तांता

अपनी जान लेने से पहले पापा को लिखा पत्र

अभिषेक ने अपनी जान लेने से पहले अपने अभिषेक ने पिता को याद किया और सु’साइड नोट में लिखा कि ..Sorry Papa, मैं JEE नहीं कर सकता . पुलिस के मुताबिक अभिषेक लगातार परीक्षा से भाग रहा था. कोचिंग संस्थान से मिली जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को उसका एक पेपर था, वो पेपर  उसने नहीं दिया, फिर अगला पेपर 19 फरवरी को था वो भी उसने नहीं दिया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news