संवाददाता मो.अंजुम आलम, जमुई (Jamui): लखीसराय मुख्य मार्ग पर प्लस टू उच्च विद्यालय सतायन हाई स्कूल से कुछ दूरी पर सोमवार की अहले सुबह एक युवक का खून से सना शव बरामद किया गया है. युवक का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
Jamui: शव की पहचान नहीं हो पाई है
युवक के शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान पाए गए हैं. पूरा चेहरा खून से सना हुआ है. घटना स्थल से पुलिस ने टूटा हुआ मोबाइल, दो पॉकेट गुटखा और 10 रुपया नगद बरामद किया है. इसके अलावा युवक के पास से किसी प्रकार की पहचान के कागजात बरामद नहीं हो पाए हैं. जिस वजह से मृतक युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. युवक कहां का रहने वाला है, क्या नाम है कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस युवक केशव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई है जहां डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Begusarai: हाई टेंशन तार के चपेट में आने से 10 लोग गंभीर रूप…
पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है
युवक का शव मिलने के बाद दुर्घटना में युवक की मौत तो नहीं हुई है, इस बात की आशंका भी है. लेकिन युवक की मौत कैसे हुई है फिलहाल इसके कारण का भी पता नहीं चल सका है. सोमवार की अहले सुबह प्लस टू उच्च विद्यालय सतायन से कुछ दूरी पर युवक का शव पड़े होने की सूचना टाउन थाना की पुलिस को मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा युवक के शव को बरामद किया गया. पुलिस हत्या और दुर्घटना मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. युवक की पहचान होने के बाद ही घटना की सही जानकारी हो पाएगी.