रोहतास (Rohtas) संवाददाता मिथिलेश कुमार : खबर रोहतास जिले से हैं, जहां सासाराम लोकसभा से भाजपा सांसद छेदी पासवान ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाले दो सड़कों का शिलान्यास किया है.
उन्होंने कोचस प्रखंड क्षेत्र के एनएच-30 चितांव से पल्टुडिहरा तक जाने वाली 8.850 किलोमीटर लम्बी सड़़क का शिलान्यास किया है जो 696.92 लाख की लागत से बनेगी. वहीं दूसरी नवनिर्मित सड़क करवंदिया से ताराचंडी तक 6.र 605 किलोमीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास किया है, जो 449.13 लाख की लागत से बनेगा.
Rohtas: सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों में दिखी खुशी
सांसद ने बताया कि यह सड़क काफी जर्जर हो गई थी. ग्रामीणों की मांग के बाद इस सड़क का शिलान्यास किया गया है. इस सड़क के बन जाने से कई गांवों के लोगों को परिवहन में सहूलियत मिलेगी. फिलहाल इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में खुशी नज़र आ रही है. वहीं कोचस से शिलान्यास कर लौटने के दौरान उन्होंने करगहर में भी अपने समर्थकों से मिले तथा उनसे बातचीत भी की.