मथुरा में शाही मस्जिद ईदगाह के बाद एक और विवाद का मामला सामने आया है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने श्री कृष्णजन्मभूमि के पास बने मीना मस्जिद को हटाने के लिए अदालत में याचिका लगाई है.ये .याचिका हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने अदालत में दाखिल किया है. याचिकी में उन्होंने मीना मस्जिद के जमीन की अमीन रिपोर्ट पेश करने के लिए सरकारी अमीन भेजने की मांग की है.सिविल जज सीनियर डिविजन ने सुनवाई के लिए 26 अक्तूबर की तारीख तय की है.याचिकाकर्ता का दावा है कि मीना मस्जिद श्रीकृष्ण जन्मभूमि की जमीन पर बनी है . मीना मस्जिद वर्तमान में श्रीकृष्णजन्मभूमि के पूर्वी सीमा पर मौजूद है .हिंदु महासभा ने इस मस्जिद को यहां से हटाये जाने की मांग करते हुए कहा है कि ये मस्जिद ठाकुर केशवदेव की 13.37 एकड़ जमीन पर बनाया गया है.दावा ये भी है कि जमीन को अवैध अतिक्रमण करके यहां मस्जिद बनाई गई है.अखिल भारतीय हिंदु महासभा ने अदालत से मांग की है कि सही वस्तुस्थिति को जनने के लिए सरकारी अमीन की रिपोर्ट मंगाना जरुरी है.
अब इस मामले में 26 अक्टूबर को अदालत में सुनवाई होगी.