आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ किए पोस्ट डिलीट कर दिए है. गुरुवार को रोहिणी ने नीतीश कुमार के परिवारवाद वाले बयान के जवाब में एक के बाद एक तीन पोस्ट किए थे. आरजेडी-जेडीयू के बीच चल रही खटपट की खबरों के बीच ये पोस्ट वायरल हो गए और ये खबर आने लगी की नाराज़ नीतीश कुमार कभी भी बिहार विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं.
सिंगापुर में रहती है लालू की बेटी रोहिणी आचार्या
लालू यादव की चहेती बेटी रोहिणी आचार्य जो सिंगापुर में रहती हैं, अकसर एक्स के जरिए बिहार की राजनीति पर अपने विचार साझा करती रहती है. अकसर वो अपने पोस्ट के जरिए अपने भाई और पार्टी दोनों का बचाव करती या बढ़ाई करती नज़र आती हैं.
लेकिन शुक्रवार को उनके एक के बाद एक एक्स पर किए तीन पोस्ट ने बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ा दी. आरजेडी और जेडीयू के रिश्तों में खटास की जो खबरें आ रही थी रोहिणी ने उनपर मोहर लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है. हलांकि अब उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिए हैं
रोहिणी ने पोस्ट में क्या लिखा था
रोहिणी आचार्या ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, “समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है..” इसके साथ ही उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा “खीज जताए क्या होगा जब हुआ न कोई अपना योग्य विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में ही हो खोट.” रोहिणी के पोस्ट से ये साफ है कि उनका निशाना बीजेपी पर नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी के सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर है. रोहिणी ने लिखा, “अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..”
नीतीश ने साधा था परिवार पर निशाना, मंच पर बैठे थे तेजस्वी यादव
असल में रोहिणी के ये पोस्ट नीतीश कुमार के परिवारवाद को लेकर दिए बयान का जवाब माने जा रहे है. गुरुवार को बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयंती के मौके पर पटना के वेटनरी ग्राउंड में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर बड़ा हमला बोला था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि “आजकल राजनीति में लोग अपने परिवार को ही आगे बढ़ाते हैं , लेकिन कर्पूरी ठाकुर जी ने कभी नहीं बढ़ाया. कर्पूरी ठाकुर जी से सीख कर ,उनके नक्शे कदम का अनुकरण करते हुए हमने भी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया.”
वैसे तो नीतीश कुमार ने अपने इस एक बयान से आरजेडी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों पर निशाना साधा. नीतीश कुमार के इस बयान में नाम नहीं लेने से इसके चपेटे में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, लालू यादव के बेटे और बिहार क डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी सभी आ गए थे. लेकिन क्योंकि उस वक्त मंच पर तेजस्वी मौजूद थे इसलिए ऐसा कहा जाने लगा की नीतीश ने तेजस्वी पर तंज कसा था.
ये भी पढ़ें-Assam Rahul Gandhi FIR मामला CID को ट्रांसफर, CID करेगी ‘गहन’ जांच