Saturday, November 9, 2024

Ram mandir : रामलला के गर्भगृह में पहले दिन पहुंचे Hanuman,कुछ देर मूर्ति निहारने के बाद लौटे वापस

अयोध्या :  श्रीराम जन्मभूमि में बालक श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने का बाद जब मेहमान वहां से चले गये तब एक अनोखी घटना हुई. घटना ने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को भी हैरत में डाल दिया. गर्भगृह के अंदर एक बंदर Hanuman पहुंच गया . हलांकि अयोध्या में  तो Hanuman का राज है लेकिन जो घटना हुई उसने सभी को अचंभित कर दिया.

Ram Mandir Hanuman की किस बात से चौंक गये लोग ?

सोमवार को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन का पहला दिन था. लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान समय शाम के वक्त एक ऐसी घटना हुई जिसने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों तक को हैरान कर दिया.

आरती के समय मंदिर के अंदर आया एक बंदर 

मंदिर में जैसे ही रामलला की आरती का समय हुआ, उसी समय एक बंदर कहीं से गर्भगृह के अंदर आ गया. पहले तो लोगों को लगा कि ये बंदर मूर्ति को कहीं कोई नुकसान ना पहुंचा दे, इसलिए सुरक्षाकर्मी उनकी ओर आने  वहां मौजूद मंदिर के पुजारी और सुरक्षाकर्मी ये देखकर हैरान रह गये कि बंदर ने थोड़ी देर मूर्ति को निहारा और फिर जैसे आया था वैसे ही बाहर चला गया.  श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने इस घटना को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर साझा भी किया है.

मंदिर ने X पर लिखा है “ आज श्री रामजन्मभूमि मंदिर में हुई एक सुंदर घटना का वर्णन: आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास तक पहुंचा। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, वे बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं यह बन्दर उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे। परन्तु जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े, वैसे ही बंदर शांतभाव से भागते हुए उत्तरी द्वार की ओर गया। द्वार बंद होने के कारण पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ, बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया। सुरक्षाकर्मी कहते हैं कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो Fm Iस्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आये हों“

ये भी पढे़ :- BHARAT RATN : स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च सम्मान “भारत रत्न” मिलेगा,मोदी…

भावनाओं से भर गये भक्त 

इस घटना ने वहां मौजूद हर व्यक्ति को अचंभित होने के साथ साथ भावनाओं से भर दिया. वहां सुरक्षा में मौजूद कर्मियों ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे स्वयं भगवान हनुमान वहां पधार गये हो और श्री राम के दर्शन के बाद चुपचाप वहां से चले भी गये. उस समय मंदिर में जो लोग भी मौजूद थे वे लोग अपने आप को भाग्यशाली मान रहे हैं कि उन्होंने वो नजारा देखा, जैसे साक्षात भगवान वहां प्रकट हुए हों.वहां मौजूद भक्त ये कहते नजर आये कि उन्हें लगा कि वो बंदर भी यहीं कहीं पाला गये हो, बाद में पता चला कि वो तो केवल दर्शन करने आया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news