Friday, February 7, 2025

Asaduddin Owaisi : ओवैसी का प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर तंज, क्या यही है सबका विकास..?

दिल्ली : राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के 22 जनवरी को है.इस दिन केंद्र सरकार के दफ्तर में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. इसको लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी Asaduddin Owaisi  ने सवाल उठाए.उन्होंने गुरुवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या यही सब का विकास है.

Asaduddin Owaisi ने  उठाए सवाल

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा भाजपा शासित राज्य ने ईद मिलाद उन नबी की छुट्टी रद्द कर दि.संवैधानिक अथॉरिटी ने शुक्रवार को होने वाली नमाज के लिए मिलने वाले 30 मिनट के ब्रेक को खत्म कर दिया.क्या यह सब का विकास है लेकिन किसी के लिए भी यह तुष्टीकरण नहीं है. केंद्र की मोदी सरकार ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए 22 जनवरी को देश भर में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बात करते हुए कहा केंद्र सरकार के कार्यालय को आधे दिन के लिए बंद करने का निर्णय जन भावनाओं को देखते हुए लिए गया है.

22 जनवरी को होगा सरकारी संस्थानों का हाफ डे

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाया जाएगा.इस उत्सव में कर्मचारी भाग ले सकें इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अनुष्ठानों के तहत दूसरे दिन बुधवार को सरयू नदी के तट पर कलश पूजन किया गया.अनुष्ठान 21 जनवरी तक जारी रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12:20 पर शुरू होकर दोपहर 1 खत्म हो जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news