Friday, November 22, 2024

Shri Ram Janaki Medical College का 21 जनवरी को होगा उद्घाटन,सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव करेंगे उद्घाटन

समस्तीपुर :श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले बिहार युवाओं को श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज Shri Ram Janaki Medical College की सौगात मिलेगी.22 जनवरी को अयोध्या में रामलला विराजेंगे, वही अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम से एक दिन पहले 21 जनवरी को बिहार में Shri Ram Janaki Medical College का उद्घाटन होगा.बिहार को एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने वाली है.

Shri Ram Janaki Medical College
Shri Ram Janaki Medical College

Shri Ram Janaki Medical College का 21 जनवरी को होगा उद्घाटन

नीतीश सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 10 जनवरी को बताया कि सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में बनकर तैयार श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज का 21 जनवरी को उद्घाटन होगा.उद्घाटन के दिन से वहां ओपीडी सेवा भी शुरू हो जाएगी.इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 500 बेड पर इलाज की सुविधा होगी.इसके साथ ही 100 सीटों पर एमबीबीएस में दाखिले की तैयारी है.इस मेडिकल कॉलेज का बेसब्री से इंतजार बिहार के लोग कर रहे थे.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव करेंगे उद्घाटन

वित्त मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन की तिथि तय हो गयी है.21 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसका उद्घाटन करेंगे.इसके साथ ही उद्घाटन समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है.बिहार क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज शुरू होने से जिले के लोगों को बेहतर मेडिकल सुविधाएं मिलने लगेंगी.सरायरंजन और आसपास के लोग बेसब्री से इसके उद्घाटन का इंतजार कर रहे थे.समस्तीपुर के आस पास के जिलों के लोगों को भी इससे आधुनिक इलाज की सुविधा मिलेगी. बिहार के छात्रों को डॉक्टर के रूप में करियर संवारने का मौका मिलेगा. इसके साथ इलाके के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.डीएम योगेंद्र सिंह ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण का जायजा लिया और संबंधित एजेंसी को 21 से पहले काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया. सीएम के आगमन को लेकर मेडिकल कॉलेज में भी विशेष तैयारी की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news