पटना (ब्यूरो चीफ-अभिषेक झा),रविवार को पटना के भाजपा कार्यालय के अटल सभागार में संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी के साथ शामिल हुए. बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों, लोकसभा चुनाव समेत विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.
रविवार को पटना में संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी के साथ शामिल हुए. बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों, लोकसभा चुनाव समेत विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. #Bihar #BiharNews @BJP4Bihar pic.twitter.com/nWYxiQFJyw
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 7, 2024
2024 की रणनीति को लेकर हुई बैठक
प्रदेश की संयुक्त मोर्चा की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में हुई. बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. आपको बता दे की बैठक के उद्घाटन दीप जला कर किया गया जिसमें प्रदेश की महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ तमाम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शामिल थे. इस बैठक में संगठन की मजबूती कैसे बनाया जाए के साथ-साथ संगठन को किस रूप में काम करना चाहिए इस पर निर्णय लिया गया.
लालू यादव भ्रष्टाचार और गुंडों के प्रतीक-सम्राट चौधरी
बैठक के बाद जब मीडिया ने सम्राट चौधरी से पूछा की क्या प्रदेश में ईडी पर हमला हो सकता है. तो उन्होंने कहा कि लालू यादव लालू यादव भ्रष्टाचार और गुंडों के प्रतीक है. उनके राज में कुछ भी हो सकता है. आपको बता दें पश्चिम बंगाल में हुए ईडी पर हमले के बाद बिहार में भी ईडी पर हमले की आशंका बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जताई थी.
बैठक के बाद जब मीडिया ने सम्राट चौधरी से पूछा की क्या प्रदेश में ईडी पर हमला हो सकता है. तो उन्होंने कहा कि लालू यादव लालू यादव भ्रष्टाचार और गुंडों के प्रतीक है. उनके राज में कुछ भी हो सकता है. #Bihar #BiharNews #Biharpolitics #NitishKumar @samrat4bjp #RamMandirPranPratishtha pic.twitter.com/VhqjQF2rwv
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 7, 2024
सभी को अयोध्या जाना चाहिए अयोध्या- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी से जब ये पूछा गया कि नीतीश कुमार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है क्या उन्हें अय़ोध्या जाना चाहिए? इस पर सम्राट चौधरी ने कहा नीतीश कुमार को ही नहीं लालू यादव को भी जाना चाहिए.
सम्राट चौधरी से जब ये पूछा गया कि नीतीश कुमार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है क्या उन्हें अय़ोध्या जाना चाहिए? इस पर सम्राट चौधरी ने कहा नीतीश कुमार को ही नहीं लालू यादव को भी जाना चाहिए. #Bihar #BiharNews #NitishKumar @samrat4bjp #RamMandirPranPratishtha pic.twitter.com/6GtgYZNilu
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 7, 2024
13 जनवरी को पीएम आ सकते है बिहार
आपको बता दें बीजेपी की ये बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi एक दिन के बिहार दौरे पर बेतिया संसदीय क्षेत्र के सुगौली आ रहे है. ऐसी खबर है कि बेतिया में पीएम लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत रैली को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही बिहार में केंद्र प्रायोजित कई योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण एवं उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें-Ram Mandir: 36 दरगाहों और मस्जिदों में मनाई जायेगी दिवाली,शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान का भी होगा आगाज