Thursday, March 13, 2025

Narendra Modi 13 जनवरी को एक दिन के बिहार दौरे पर आयेंगे, देंगे करोड़ों की सौगात

ब्यूरो रिपोर्ट,  पटना : बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अब बिहार के मतदाताओं को साधने में जुट गई है.इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Narendra Modi 13 जनवरी को एक दिन के बिहार दौरे पर बेतिया संसदीय क्षेत्र के सुगौली आ सकते हैं.बेतिया में पीएम लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत रैली को सम्बोधित करेंगे.इसके साथ ही बिहार में केंद्र प्रायोजित कई योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण एवं उद्घाटन करेंगे.

Narendra Modi
Narendra Modi

Narendra Modi परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

नरेन्द्र मोदी के इस दौरे को लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एक बड़े चुनावी आगाज के रूप में देखा जा रहा है. लगभग डेढ़ साल बाद पीएम का यह बिहार दौरा हो रहा है.भाजपा के वरिष्ठ नेता के अनुसार लोकसभा चुनाव के पहले तीन बार बिहार के दौरे पर प्रधानमंत्री आएंगे.इसी क्रम में सुगौली में वह इंडियन आयल की परियोजना का शुभारंभ करेंगे, करीब 6 हजार 500 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई यह परियोजना बिहारवासियों के लिए बड़ा उपहार है.

बिहार में 3 रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

बिहार में भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बड़ी योजना बना ली है,योजनाओं के तहत अभी अंतिम रूप से कार्यक्रम स्थल तय नहीं हुआ है, लेकिन संभावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार में तीन रैली को संबोधित करेंगे.अनुमान है कि बिहार भाजपा की तरफ से बेगूसराय, बेतिया एवं औरंगाबाद में रैली की योजना से बनाई जा रही है. नरेन्द्र मोदी के दौरे को लोकसभा चुनाव के पहले बिहार में एक बड़े चुनावी आगाज के रूप में देखा जा रहा है,लगभग डेढ़ वर्ष बाद मोदी यह बिहार दौरा हो रहा है.

अमित शाह और जेपी नड्डा भी जायेंगे बिहार दौरे पर

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले गृह मंत्री अमित शाह भी तीन जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. अमित शाह जनवरी और फरवरी के महीनों में सीतामढ़ी, मधेपुरा एवं नालंदा में रैली कर सकते हैं.इसके अलावा जेपी नड्डा के भी लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में तीन से चार जगहों पर सभा को संबोधित करने की संभावना हैं.जेपी नड्डा की जनसभा सीमांचल के जिलों और पूर्वी बिहार के जिलों में हो सकती है.इसी क्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी रैली प्रस्तावित हो सकती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news