नवादा (रिपोर्टर-अमृत गुप्ता) वारसलीगंज थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान 12 साइबर अपराधियों गिरफ्तार किया .Cyber Crime करने वालों के पास से 22 आईफोन, 4 एंड्रॉयड मोबाइल, चार कीपैड मोबाइल, 90 पन्ने का कस्टमर डाटा, दो बाइक और एक इलेक्ट्रॉनिक साइकिल बरामद किया गया हैं.
Cyber Crime करने वाले Meesho App से चुराते थे जानकारी
थाना अध्यक्ष आशीष कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सोदीपुर गांव के बगीचे में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कुल 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुकेश कुमार चुन्नू कुमार अरविंद सिंह दिलखुश कुमार श्रीकांत सिंह जैकी कुमार पिंटू कुमार नवीन कुमार संतु कुमार अमित कुमार बिट्टू कुमार आकाश ठाकुर संतोष कुमार के रूप में किया गया है . उन्होंने बताया कि यह लोग अपने गैंग लीडर के द्वारा मीशो कंपनी के वेबसाइट पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों का कस्टमर डाटा उपलब्ध कराया जाता है जिससे ग्राहक का मोबाइल नंबर प्रोडक्ट आदि के बारे में जानकारी अंकित कर कस्टमर को मोबाइल से अपने विश्वास में लेकर लकी ड्रा हर काम पाने के लिए 3500 प्रोसेसिंग फी के नाम पर मांग करते थे .जिसके बाद 6 लाख रुपए देने की बात कह कर आगे का काम करते थे. उन्होंने बताया कि इन लोगों को ठगी करने की एवज में 30% हिस्सेदारी मिलती थी और शेष राशि इन लोगों के गैंग लीडर के पास जाती था.
साइबरों ठगों से रहें सावधान
आपको बता दें इन दिनों जितनी तेजी से ऑनलाइन मार्केटिंग का बाजार बढ़ा है, उतनी ही तेजी से साइबर क्राइम करने वालों की रफ्तार बढ़ी है. ये लोग अलग अलग साइट्स से ग्राहकों का डेटा जमा करते हैं फिर उसे कभी आवाज की नकल कर या फिर कभी लकी ड्रा और फ्री गिफ्ट के नाम पर बरगलाते हैं.इन दिनों ये साइबर अपराधी AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इतनी सफाई से इस्तेमाल करते है कि आम तौर पर इसे कपड़ना मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़े :-Jehanabad Murder : ऱाह चलते युवक युवती पर फायरिंग, युवती की मौत
लोग इनकी बातों में आ जाते हैं ये लोग उन्हें चूना लगा देता हैं. कभी कभी तो आपका पूरा बैंक एकाउंट खाली हो जाता है . इसलिए साइबर पुलिस लगातार लोगों को आगाह करती है कि फोन या इंटरनेट पर आने वाले अपरिचित कॉल और उनके द्वारा दिये गये प्रलोभनों से बचे. किसी को अपना पासवर्ड या ओटीपी ना बतायें. अक्सर ऐसे ही साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी चोरी कर आपको अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं.