Friday, October 10, 2025

Shabnam शबनम की राम भक्ति ने सबको किया हैरान,रामलला के दर्शन के लिए मुंबई से पैदल निकली अयोध्या

- Advertisement -

नई दिल्ली: मुस्लिम लड़की के कंधे पर केसरिया ध्वज,मुंह से राम नाम का जयकारा और मुंबई से अयोध्या तक की पैदल यात्रा. ये सब सुनकर कई लोग सोचेंगे कि क्या कोई मुस्लिम लड़की ऐसा कर सकती है लेकिन मुंबई की रहने वाली शबनम Shabnam अयोध्या तक की पैदल यात्रा पर निकली है.

Shabnam मुंबई से अयोध्या यात्रा पर क्यों निकली

शबनम अपने दोस्तों रमन राज शर्मा और विनीत पांडे के साथ अयोध्या यात्रा पर निकली हैं. उसका मकसद रामलला का दर्शन करना है. मुस्लिम होने के बावजूद शबनम की भगवान राम के प्रति अटूट आस्था है.शबनम ने अपनी यात्रा के दौरान कहा, उसे रास्ते में कई अन्य भक्त भी मिले, जिन्होंने उसे खाना दिया.शबनम ने कहा कि राम तो सबके हैं.

भगवान राम सबके हैं

शबनम कहती हैं कि भगवान राम तो सबके हैं. उनके लिए सब एक समान है. भगवान राम की पूजा किसी विशेष धर्म या जाति तक ही सीमित नहीं है. साथ ही उसे इस सोच को भी तोड़ना है कि लड़कियां पैदल यात्रा नहीं कर सकती है.शबनम का मानना है कि भगवान राम की पूजा करने के लिए किसी को हिंदू होने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक अच्छा इंसान होना जरूरी है.वह रोजाना 25-30 किलोमीटर का सफर तय करती है. उसे और उसके दोस्तों को मुंबई से अयोध्या जाने के लिए 1,425 किलोमीटर की दूरी तय करनी है.शबनम की इस यात्रा की कई वीडियो सामने आए हैं.वीडियो वायरल होने के बाद अब कई लोग शबनम से मिलने आ रहे हैं.स्थानीय पुलिस भी उसकी मदद कर रही है, ताकि यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news